Read this article in Hindi to learn about how to strengthen sheet metals.

शीट मेटल कार्य के लिए शीट पर कोई कार्यक्रिया करने से पहले उसे सीधा करना अनिवार्य होता है जिसके लिए प्रायः निम्नलिखित तकनीकें प्रयोग में लाई जाती हैं:

1. हैमर से चोट मारने की प्रैक्टिस (Hammer Blowing Practice):

(i) स्टील की एक स्ट्रिप लें और उस पर हैमर से चोट मारने के स्थानों के लिए विभिन्न व्यासों के वृत्तों की मार्किंग करें ।

(ii) बाएं हाथ पर दस्ताना पहनें ।

ADVERTISEMENTS:

(iii) हैमर को दाएं हाथ में पकड़े और स्ट्रिप को बाएं हाथ में पकड़कर ड्रेसिंग प्लेट पर सटाकर रखें ।

(iv) हैमर से परिशुद्धता में चोट मारने की प्रैक्टिस करें । इसके लिए हैमर के हैड को सबसे बड़े व्यास के सेन्टर में सेट करें, तब हैमर को उठाकर चोट मारें और सुनिश्चित करें कि स्विंग मुख्यत: आपकी कोहनी के मूवमेंट से बन रही है । ऐसा करते समय प्रत्यक्षतः चोट मारने वाले स्थान पर देखें और वृत के अन्दर ही चोट मारने की कोशिश करें ।

(v) हैमर से चोट मारने की सही व गलत विधि ।

(vi) जैसे ही अपने निर्धारित लक्ष्य से संतुष्ट हो जाते हैं, अगले छोटे व्यास वाले वृत्त के अन्दर चोट मारनी आरम्भ कर दें ।

2. स्ट्रिपों को सीधा करना (Straightening of Strips):

ADVERTISEMENTS:

(i) स्ट्रिप को लें और आँख से उसकी स्ट्रेटनैस चैक करें इसके अतिरिक्त स्ट्रिप की स्ट्रेटनैस को सरफेस प्लेट पर रखकर या स्ट्रेट ऐज से भी चैक किया जा सकता है । चैक करने के बाद मुड़े हुए स्थानों के अन्तिम सिरों पर चक के निशान लगा दें ।

(ii) आसानी से खड़े होकर स्ट्रिप को ड़ेसिंग प्लेट पर इस तरह रखें कि वह प्लेट पर मुड़े हुए भाग के दो सिरों पर सहारा ले ले और मुड़ा हुआ भाग ऊपर की ओर हो ।

(iii) हैमर से मुड़े हुए भाग के किनारे से चोट मारना शुरु करके उसे स्ट्रिप के बीच तक ले आएं । ऐसा तब तक करते रहें जब तक स्ट्रिप बिल्कुल सीधी न हो जाए ।

(iv) स्ट्रिप की स्ट्रेटनैस को उसे सरफेस प्लेट पर रखकर या स्ट्रेट ऐज से चैक किया जा सकता है ।

ADVERTISEMENTS:

(v) यदि ट्‌विस्टिड स्ट्रिप को सीधा करना हो तो स्ट्रिप के एक सिरे को बेंच वाइस में क्लेम्प करने के बाद उसके दूसरे सिरे पर हैंड वाइस लगाकर उसे सीधा किया जा सकता है । इसे अतिरिक्त स्ट्रिप के एक सिरे को बेंच वाइस में क्लेम्प करने के बाद दूसरे सिरे पर रैंच का प्रयोग करके ट्‌विस्टिड स्ट्रिप को सीधा किया जा सकता है ।

3. उभरी हुई शीट को सीधा करना (Straightening of Bossy Sheet):

(i) शीट को ड़ेसिंग प्लेट पर रखें और स्ट्रेट ऐज से उभरे हुए भाग को चैक करें और उस पर चक का निशान लगाएं ।

(ii) उभरे हुए भागों की संख्या के अनुसार हैमर की चोट मारने के लिए स्थिति निर्धारित करें ।

(iii) यदि शीट के मध्य में केवल एक उभार है तो उभरे हुए भाग के सिरों पर चोट मारना शुरु करके उसके मध्य तक लाएं ।

(iv) यदि शीट पर कई उभार हैं तो उनके बीच में हैमर की चोट मारना शुरु करें और तब चोट मारकर प्रत्येक उभार को ठीक करें ।

(v) यदि उभार शीट के सिरों पर हो तो उनके बीच से हैमर की चोट मारना शुरु करके किनारे की ओर बढना चाहिए ।

4. पतली शीट को सीधा करना (Straightening of Thin Sheet):

(i) शीट को ड़ेसिंग प्लेट पर इस तरह रखें कि उसका मुड़ा हुआ भाग ऊपर की ओर हो ।

(ii) मुड़े हुए भाग पर चक का निशान लगाएं ।

(iii) बाएं हाथ में दस्ताना पहनें और शीट को ड़ेसिंग प्लेट पर दबाएं तब दाएं हाथ में मैलेट को पकड़कर शीट पर हल्की चोट मारकर उसे सीधा करें ।

(iv) यदि शीट बहुत पतली है तो शीट को ड्रेसिंग प्लेट पर रखें । दाएं हाथ में लकड़ी या लोहे का ब्लॉक लें और उसे शीट पर हल्के से दबाएं । इसके बाद शीट के आरपार बाईं से दाईं ओर ब्लॉक को दबाते हुए शीट को स्मूथ करना शुरु करें ।

ब्लॉक के स्ट्रीक के अन्त में प्रैशर को हटा दें और ब्लॉक को बाएं-हाथ वाले सिरे के नजदीक लाएं और शीट के बिल्कुल सीधा होने तक कार्यक्रिया करते रहें ।

Home››Metallurgy››Sheet Metal››