List of glaciers found in India: 1. बियाफो ग्लेशियर (Biafo Glacier) 2. चोंगो-लुंग्मा ग्लेशियर (Chango Lungama Glacier) 3. गेशरबरूम ग्लेशियर (Gasherbrum Glacier) 4. गंगोत्री अथवा गोमुख ग्लेशियर (Gangotri or Gaumukh Glacier) 5. हिस्सार ग्लेशियर (Hispar Glacier) 6. कंचनजंगा ग्लेशियर (Kanchenjunga Glacier) 7. कांग्टो ग्लेशियर (Kangto Glacier) 8. माना ग्लेशियर (Mana Glacier) 9. मिलम ग्लेशियर (Milam Glacier) 10. पिण्डारी- ग्लेशियर (Pindari Glacier) and a Few Others.

नीचे के ओर खिसकती हुई हिम को ग्लेशियर कहते हैं । हिमालय पर्वत में लगभग 15,000 ग्लेशियर हैं । आकार में हिमालय के  ग्लेशियर (हिमनद) की लम्बाई 2 किलोमीटर से लेकर 60 किलोमीटर तक है । हिमालय हिमनदों का क्षेत्रफल लगभग वर्ग किलोमीटर है ।

पूरे हिमालय में हिमरेखा (Snowline) सागर स्तर से लगभग 4200 मीटर ऊँची है, जबकि पश्चिमी हिमालय में हिम रेखा की ऊँचाई लगभग 4000 मीटर है । हिमालय के दक्षिणी ढलानों की दाल उत्तरी ढलानों की तुलना में नीची है जिसका मुख्य कारण दक्षिणी ढलानों पर वर्षा का अधिक होना है ।

भारत के कुछ मुख्य हिमनद निम्नलिखित हैं:

ADVERTISEMENTS:

i. बियाफो ग्लेशियर (Biafo Glacier):

कराकोरम पर्वत की बरालदोह घाटी (Braldoh Vally) में स्थित बियाफो ग्लेशियर की लम्बाई 59 किलोमीटर है । इसकी प्रोथ (Snout) 5125 मीटर की ऊँचाई पर है । ध्रुवीय प्रदेशों के बाहर बियाफो विश्व का चौथा सबसे बड़ा ग्लेशियर है  ।

ii. चोंगो-लुंग्मा ग्लेशियर (Chango Lungama Glacier):

कराकोरम पर्वत की रकापोशी श्रेणी (Rakaposhi Range) में अवस्थित, चोंगोलुंग्मा ग्लेशियर की लम्बाई लगभग 50 किलोमीटर है । पश्चिम से पूर्व की ओर बहते हुये यह ग्लेशियर 2075 मीटर की ऊँचाई पर समाप्त हो जाता है ।

ADVERTISEMENTS:

iii. गेशरबरूम ग्लेशियर (Gasherbrum Glacier):

कराकोरम पर्वत में अवस्थित इस ग्लेशियर की लम्बाई लगभग 21 किलोमीटर है । इस हिमनद का स्नाऊट (Snout) 4345 मीटर की ऊँचाई पर है ।

iv. गंगोत्री अथवा गोमुख ग्लेशियर (Gangotri or Gaumukh Glacier):

पवित्र गंगा का उद्‌गम गंगोत्री ग्लेशियर से होता है । इस ग्लेशियर का उद्‌गम (Snout) सागर स्तर से 3880 मीटर ऊँचाई पर स्थित है ।

ADVERTISEMENTS:

v. हिस्सार ग्लेशियर (Hispar Glacier):

कराकोरम में अवस्थित इस ग्लेशियर की लम्बाई 61 किलोमीटर है । ध्रुवीय प्रदेशों के बाहर यह विश्व का तीसरा सबसे लम्बा ग्लेशियर है । दक्षिण की ओर बहते हुए इस ग्लेशियर के उद्‌गम (Snout) की ऊँचाई लगभग 3000 मीटर है ।

vi. कंचनजंगा ग्लेशियर (Kanchenjunga Glacier):

सिक्किम-नेपाल की सीमा में अवस्थित इस ग्लेशियर की लम्बाई 21 किलोमीटर है । कोसी की एक सहायक नदी का उद्‌गम इसी ग्लेशियर से होता है ।

vii. कांग्टो ग्लेशियर (Kangto Glacier):

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम में अवस्थित कांग्टो ग्लेशियर की लम्बाई 7089 मीटर है ।

viii. माना ग्लेशियर (Mana Glacier):

उत्तराखण्ड-तिब्बत की सीमा पर अवस्थित माना ग्लेशियर की लम्बाई 18 किलोमीटर है ।

ix. मिलम ग्लेशियर (Milam Glacier):

कुमाऊँ (उत्तराखण्ड) के दूसरे सबसे बड़े इस ग्लेशियर की लम्बाई लगभग 20 किलोमीटर है ।

x. पिण्डारी- ग्लेशियर (Pindari Glacier):

त्रिशूल-नन्दा देवी के क्षेत्रों से पिण्डारी ग्लेशियर तक सरलतापूर्वक पहुँचा जा सकता है । इसी कारण देश-विदेश के बहुत-से पर्यटक इस ग्लेशियर पर आते हैं ।

xi. सियाचिन ग्लेशियर (Siachin Glacier):

कराकोरम पर्वत की नूबरा घाटी में स्थित सियाचिन ग्लेशियर की लम्बाई 75 किलोमीटर है । इसका क्षेत्रफल लगभग 450 वर्ग किलोमीटर है । इस ग्लेशियर की जिह्वा गाए 3705 मीटर की ऊँचाई पर है ।

xii. सोनापानी ग्लेशियर (Sonapani Glacier):

पीरपंजाल की चन्द्रा घाटी में अवस्थित सोनापानी ग्लेशियर की लम्बाई लगभग 18 किलोमीटर है । रोहतांग दर्रे के निकट यह ग्लेशियर 4000 मीटर की ऊँचाई पर है ।

xiii. जेमू ग्लेशियर (Zemu Glacier):

कंचनजंगा शिखर के पूर्वी ढलान पर अवस्थित जेमू ग्लेशियर की लम्बाई लगभग 25 किलोमीटर है । तीस्ता नदी का उद्‌गम इसी ग्लेशियर से होता है ।

xiv. सासैनी ग्लेशियर (Saseni Glacier):

कराकोरम में स्थित इस ग्लेशियर की लम्बाई 68 किलोमीटर है ।

Home››Geography››Glaciers››