गीत सेठी की जीवनी | Biography of Geet Sethi in Hindi Language!

1. प्रस्तावना ।

2. प्रारम्भिक जीवन एवं उपलब्धियां ।

3. उपसंहार ।

1. प्रस्तावना:

ADVERTISEMENTS:

बिलियर्डस विश्व का एक प्रसिद्ध खेल है । सन् 1429 में फ्रांस के राजा लुई ने बिलियर्डस का टेबल बनवाया था । सन् 1835 में इसमें रबड़ के कुशन तथा 1836 में रलैट बैड का प्रयोग होने लगा । इसमें दो खिलाड़ी होते हैं, जो गेंदों को क्यू बॉल की ठोकर से पॉकेट में डालते हैं या बाकी दो गेंदों को हिट करने से भी उांक मिलते हैं । इसकी बॉल सफेद तथा लाल रहती है । स्पॉट व्हाइट क्यू बौल होती है ।

लाल गेंद से कभी नहीं मारी जाती है । उसे दूसरी गेंद की ठोकर से चलाना पड़ता है । रेफरी खेल को संचालित करता है । बिलियर्डस के एक गेम को फेम कहते हैं । इसका टेबल 3 फुट का होता है । क्यू बॉल सफेद को पॉकेट में डालने पर 2 अंक और लाल को डालने पर 3 अंक मिलते हैं । गीत सेठी भारत के श्रेष्ठ वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है ।

2. प्रारम्भिक जीवन एवं उपलब्धियां:

गीत सेठी का जन्म 17 अप्रैल, 1961 को दिल्ली में हुआ था । इन्होंने 1985-87 की विश्व बिलियर्ड चैम्पियनशिप जीती थी । ये 6 बार बिलियर्ड की चैम्पियनशिप जीत चुके हैं । 14 वर्ष की अवस्था से इन्होंने बिलियर्ड खेलना प्रारम्भ किया था । 1998 के दिसम्बर में इन्होंने 2 गोल्ड मेडल जीते । 13वीं एशियनशिप बैंकाक की जीत के बाद इन्होंने वर्ल्ड फोब्योर बिलियर्डस प्रतियोगिता 1992,1993,1995 में जीती ।

एशियन बिलियडर्स शिप 1987 में गोल्ड मेडल लेकर तथा नेशल बिलियर्डस चैम्पियनशिप 1982,83,86,87,88,97,98 जीती । नेशनल लूकर चैम्पियनशिप 1985-86, 87-88 भी जीतीं । इनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में एमेच्योर वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के कारण दर्ज है । इन्होंने 147 बार प्रतियोगिताओं में विजयश्री हासिल की ।

3. उपसंहार:

ADVERTISEMENTS:

गीत सेठी बिलियर्डस को शीर्ष पर ले जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इतनी कम अवस्था में भारत का नाम रोशन किया । प्रत्येक भारतीय को उन पर गर्व है ।

Home››Biography››