पर्यावरण पर अनुच्छेद | Paragraph on the Environment in Hindi!

आस-पास के प्रतिवेश, जो हमें चारों ओर से घेरे हुए हैं उसको पर्यावरण (Environment) कहते हैं | वह सभी तत्व तथा परिस्थितियाँ जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है पर्यावरण कहलाती हैं । प्रत्येक जैव एक विशेष पर्यावरण में पनपता है । पर्यावरण को विभिन्न विषयों में प्राकृतिक वास (Habitat), जनसंख्या परिशतिथिकी (Population Ecology), पौष्टिक चक्र (Nutrient Cycle), जीवमंडल (Geosphere) एवं इकोसाफियर (Ecosphere), जैसी शब्दावली से भी जाना जाता है ।

पर्यावरण वास्तव में मौलिक जैविक तत्वों के पारस्परिक कार्यवाही संबंध को कहते हैं । पर्यावरण के मौलिक तत्वों में स्थान, भूआकृतियों, जलाशयों (Water Bodies), जलवायु, जलअपवाह (Drainage), शैल (Rocks), मुदा (Soils), खनिज संपति (Mineral-Wealth) इत्यादि सम्मिलित हैं, जबकि जैविक तत्व में मानव पशु, पक्षी एवं वनस्पति सम्मिलित हैं ।

पर्यावरण का निम्न प्रकार से वर्गीकरण जा सकता है:

ADVERTISEMENTS:

1. भौतिक पर्यावरण (Physical Environment):

भौतिक पर्यावरण में अजैविक तत्व सम्मिलित हैं; जैसे-आकृतियाँ (Landforms), जलवायु (Climate), जलाशय (Waterbodies), तापमान तथा आर्द्रता (Humidity) इत्यादि सम्मिलित हैं ।

2. सांस्कृतिक पर्यावरण (Cultural Environment):

पृथ्वी पर मानव द्वारा र्निमित पर्यावरण को सांस्कृतिक पर्यावरण कहते हैं । इस प्रकार के पर्यावरण में नृजात, भाषा, धर्म, रीति-रिवाज एवं जीवन-शैली मुख्य तत्व होते हैं ।

ADVERTISEMENTS:

3. जैविक पर्यावरण (Biological Environment):

जैविक पर्यावरण में मानव, पशु, पक्षी तथा वनस्पति सम्मिलित किए जाते हैं ।

4. संज्ञात पर्यावरण (Cognitive Environment):

अपने संसाधनों का उपयोग करने में जो प्रतिमा मानव के मन में आती है उसको संज्ञात पर्यावरण कहते हैं ।

ADVERTISEMENTS:

पर्यावरण की प्रमुख विशेषताएँ निम्न प्रकार हैं:

(i) किसी समय पर जैविक एवं अजैविक तत्वों के योग को पर्यावरण कहते हैं ।

(ii) जैविक-विविधता, प्राकृतिक-वास (Habitat) तथा ऊर्जा (Energy), किसी पर्यावरण के मुख्य तत्व होते हैं ।

(iii) पर्यावरण में समय तथा स्थान के साथ परिवर्तन होता रहता है ।

(iv) पर्यावरण जैविक एवं अजैविक पदार्थों के व्यावहारिक (Functional) संबंध पर आधारित होता है ।

(v) पर्यावरण अपने जैविक पदार्थों (Organic Matter) का उत्पादन करता है जो विभिन्न जलवायु एवं विभिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न होता है ।

(vi) पर्यावरण की कार्यवाही (Functioning) ऊर्जा संचार पर निर्भर करती है ।

(vii) पर्यावरण सामान्यतः पारिस्थितिकी संतुलन स्थापित करने की ओर अग्रसर रहता है ।

परिचालन पर्यावरण (Operational Environment):

परिचालन पर्यावरण में वह सभी तत्व सम्मिलित होते हैं जो जैविक पदार्थों एवं जैव को प्रभावित करते हैं । उदाहरण के लिए वाइरस बहुत सूक्ष्म होता है और उनको बिना यंत्र (Instruments) के देखा नहीं जा सकता परंतु वह जीवन को प्रभावित करते हैं और बहुत-सी बीमारियों का कारण बनते हैं इसलिए वाइरस को भी परिचालित पर्यावरण का तत्व एवं भाग माना जाता है ।

भौतिक पर्यावरण में जैविक तथा अजैविक तत्व सम्मलित हैं, जबकि सांस्कृतिक पर्यावरण में भूधरातल पर मानव द्वारा निर्मित तत्व सम्मिलित होते हैं । पर्यावरण अध्ययन का मुख्य उद्देश्य किसी क्षेत्र के स्थानीय तथा ऐहिक (Temporal) विश्लेषण की विवेचना की जाती है । पर्यावरण भूगोल में मुख्यतः जीवमंडल (Biosphere) का अध्ययन किया जाता है ।

Home››Paragraphs››Environment››