पक्षियों पर अनुच्छेद | Paragraph on Birds in Hindi language!

सम्पूर्ण विश्व में पक्षी प्रवास वर्ष भर चलता रहता है । प्रवास से अभिप्राय पक्षियों द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर निरंतर कभी-कभी या चक्रीय मौसमीय स्थानांतरण । प्रवासन की दूरी छोटी दूरियों से लेकर हजारों किलोमीटर तक हो सकती है । परंतु अंततः एक अवधि के उपरांत ये पक्षी अपने मूल स्थान को वापस लौट आते हैं ।

पक्षी प्रवासन के कारण एवं वर्गीकरण (Causes and Classification of Migration):

प्रवासन के प्रमुख कारण हैं:

ADVERTISEMENTS:

(i) जलवायु की अतिशयता से बचना,

(ii) जल व भोजन की खोज,

(iii) अच्छी प्रजनन स्थितियाँ,

(iv) भोजन हेतु प्रतिस्पर्द्धा से बचना तथा सुरक्षित स्थान पाना ।

ADVERTISEMENTS:

भारत के प्रवासी पक्षियों को निम्नलिखित दो वर्गों में विभाजित किया जा सकता है:

(1) शीतकालीन पक्षी (Winter Birds):

काली पूँछ वाला गॉडविट, ब्लू थोट, कामन टील, विशाल यूरेशियाई कबूतर, फ्लेमिंगो, लोंग बिल्ड पिपिट, नार्दन शावेलर, गुलाबी पिलिकन, साइबेरियाई क्रेन, स्पाटिड रेड शैंक, स्टार्लिंग, वुड सेन्डपाइपर, पीला वैगटैल ।

(2) ग्रीष्मकालीन पक्षी (Summer Birds):

ADVERTISEMENTS:

एशियाई कोयल, काला मस्तक वाला नाइट हीरोन, ब्लू चीक्‌ड बी-इटर, काम्ब डक कुक्कूज, यूरेशियाई सुनहरी ओरिओले ।

Home››Paragraphs››Birds››