Read this article in Hindi to learn about:- 1. वर्नियर हाइट गेज के सिद्धांत (Principles of Vernier Height Gauge) 2. वर्नियर हाइट गेज के प्रकार (Types of Vernier Height Gauge) 3. मार्किंग करने की विधि (Method of Marking) 4. सावधानियां (Precautions).

वर्नियर हाइट गेज के सिद्धांत (Principles of Vernier Height Gauge):

वर्नियर हाइट गेज दो अनुरूप स्केलों के अल्पतमांक के अंतर के आधार पर बनाया गया है जिसमें एक मेन स्केल होता है और दूसरा वर्नियर स्केल ।

बनावट:

इसकी बनावट में प्रायः निम्नलिखित पार्टस होते हैं:

ADVERTISEMENTS:

1. बेस

2. बीम या मेन स्केल

3. स्केल

4. स्लाइडिंग जॉ

ADVERTISEMENTS:

5. लॉंकिंग स्कूस

6. फाइन एडजास्टिंग यूनिट

7. क्लेम्प

8. स्ट्रेट स्क्राइबर

ADVERTISEMENTS:

9. ऑफसेट स्क्राइबर

अल्पतमांक:

वर्नियर हाइट का अल्पतमांक वैसे ही निकलते हैं कि वर्नियर कैलिपर का निकालते हैं ।

इसके अतिरिक्त इसका अल्पतमांक निम्नलिखित विधि से भी निकाला जा सकता है:

रीडिंग:

वर्नियर हाइट गेज से रीडिंग लेने का वैसा ही तरीका अपनाया जाता है जैसा कि वर्नियर कैलिपर की रीडिंग लेते समय अपनाया जाता है ।

वर्नियर हाइट गेज के प्रकार (Types of Vernier Height Gauge):

1. फिक्सड वर्नियर हाइट गेज:

इस प्रकार के वर्नियर हाइट गेज में बेस इसके बीम के साथ फिक्स रहता है । इसके बीम के पीछे पूरी लंबाई तक एक रैक लगा होता है और स्लाइडिंग एसेम्बली में एक पीनियन फिट रहता है । इनकी सहायता से स्लाइडिंग एसेम्बली को बीम पर ऊपर या नीचे समायोजित किया जा सकता है ।

2. एडजस्टेबल वर्नियर हाइट गेज:

इस प्रकार के वर्नियर हाइट गेज का बेस अलग रहता है । आवश्यकता के अनुसार स्क्रू की सहायता से बीम के साथ इसे जोड़ कर मार्किंग करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ।

जीरो सेटिंग:

वर्नियर हाइट गेज को प्रयोग करने से पहले निम्नलिखित के अनुसार उसकी जीरो सेटिंग को चैक किया जा सकता है:

(क) ऑफसेट स्क्राइबर के प्रयोग करने की स्थिति में, वर्नियर हाइट गेज की जीरो सेटिंग डेटम सरफेस से की जाती हैं । जीरो सेटिंग को चैक करने के लिए हाइट गेज को सरफेस प्लेट पर रखें और ऑफसेट स्क्राइबर नीचे की सरफेस को सरफेस प्लेट के साथ संपर्क में लाएं । यदि बीम के मेन स्केल का जीरो वर्नियर स्केल के जीरो के साथ मिलान करता है तो जीरो सेटिंग सही हैं ।

(ख) स्ट्रेट स्क्राइबर की स्थिति में, जीरो सेटिंग को एक प्रिसीजन राउंड ब्लॉक जो कि वर्नियर हाइट गेज के साथ उपलब्ध होता है, का प्रयोग करके चैक किया जा सकता है ।

वर्नियर हाइट गेज के मार्किंग करने की विधि (Method of Marking of Vernier Height Gauge):

वर्नियर हाइट गेज से मार्किंग करते समय निम्नलिखित क्रम को अपनाना चाहिए:

(i) वर्नियर हाइट गेज, सरफेस प्लेट, ऐंगल प्लेट आदि को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए ।

(ii) मार्किंग आरंभ करने से पहले वर्नियर हाइट गेज की शुन्य त्रुटि अवश्य चैक कर लेनी चाहिए ।

(iii) जॉब की बर्र वगैरा साफ करके उस पर मार्किंग मीडिया लगा देना चाहिए ।

(iv) जॉब को सरफेस प्लेट पर सेट करने के लिए ऐंगल प्लेट या ‘वी’ ब्लॉक का सहारा देना चाहिए ।

(v) ड्राइंग के अनुसार दी हुई साइज को वर्नियर हाइट गेज पर खोल लेना चाहिए ।

(vi) हाइट गेज को थोड़ा सा तिरछा करके जॉब पर लाइन लगा देनी चाहिए ।

(vii) इसी तरह से दूसरे साइज खोलकर ड्राइंग के अनुसार पूरे जॉब की मार्किंग कर लेनी चाहिए ।

(viii) की हुई मार्किंग को डाट पंच से पंच करके पक्का कर लेना चाहिए ।

(ix) मार्किंग करने के बाद वर्नियर हाइट गेज, सरफेस प्लेट और ऐंगल प्लेट वगैरा को साफ कर देना चाहिए ।

वर्नियर हाइट गेज के सावधानियां (Precautions of Vernier Height Gauge):

i. मार्किंग प्रारंभ करने से पहले वर्नियर हाइट गेज की शून्य त्रुटि अवश्य चैक कर लेनी चाहिए ।

ii. वर्नियर हाइट गेज के स्क्राइबर के प्वाइंट की धार तेज होनी चाहिए ।

iii. मार्किंग करते समय जॉब को ऐंगल प्लेट या ‘वी’ ब्लॉक से सहारा देना चाहिए ।

iv. वर्नियर हाइट गेज को कटिंग टूल्स के साथ मिलाकर नहीं रखना चाहिए ।

v. आवश्यकता हो तो रीडिंग लेते समय मैग्निफाइंग ग्लास का प्रयोग करना चाहिए ।

vi. कार्य करने के बाद वर्नियर हाइट गेज को अच्छी तरह से साफ करके रखना चाहिए ।

Home››Industries››Tools››