सेंट्रल बैंक और वाणिज्यिक बैंक के बीच अंतर| Read this article in Hindi to learn about the difference between central and commercial bank.

(i) नीति का अन्तर:

राष्ट्र की मौद्रिक नीति प्रतिकूल होने पर केन्द्रीय बैंक एक उचित नीति अपनाकर उसे सुधारने की चेष्टा करता है, जबकि व्यापारिक बैंक ऐसी नीति नहीं अपना सकता ।

(ii) राजनैतिक प्रभाव:

ADVERTISEMENTS:

केन्द्रीय बैंक निष्पक्ष रूप से बिना किसी राजनीतिक प्रभाव के कार्य करता है, जबकि व्यापारिक बैंकों के कार्यों पर राजनीतिक दलो का प्रभाव पडता है ।

(iii) उद्देश्य का अन्तर:

केन्द्रीय बैंक का मुख्य उद्देश्य देश में आर्थिक स्थिरता स्थापित करना होता है तथा लाभ कमाना उसका मुख्य उद्देश्य नहीं होता । इसके विपरीत बैंकों का मुख्य उद्देश्य लाभ अर्जित करना है तथा आर्थिक स्थिरता की स्थापना से उनका कोई सम्बन्ध नहीं होता ।

(iv) अन्तिम ऋणदाता:

ADVERTISEMENTS:

आवश्यकता पडने पर केन्द्रीय बैंक अन्तिम ऋणदाता के रूप में कार्य करता है ।

(v) मुद्राचलन अधिकार:

मुद्रा चलन पर केन्द्रीय बैंक का एकाधिकार होता है, जबकि व्यापारिक बैंकों को ऐसे अधिकार प्राप्त नहीं हो पाते ।

Home››Differences››Banking››