साझेदारी: अर्थ, लाभ एवं हानियां! Read this article in Hindi to learn about:- 1. साझेदारी का अर्थ (Meaning of Partnership) 2. साझेदारी के लाभ (Advantages of Partnership) 3. साझेदारी की हानियां (Disadvantages).

साझेदारी का अर्थ (Meaning of Partnership):

साझेदारी दो या दो से अधिक व्यक्तियों की वह संस्था है, जिसमें वह अपनी स्वतंत्र इच्छा से किसी व्यापार को वैधानिक रूप से चलाने, अपना स्वामित्व रखने तथा उसमें होने वाले सामूहिक लाभ को प्राप्त करने के लिये निजी धन, सम्पत्ति, श्रम तथा कुशलता का सामूहिक प्रयोग करते है ।

इस प्रकार जिस व्यापार के दो या हो से अधिक स्वामी होते है तथा उनका आपस में निश्चित व्यापारिक समझौता होता है, उसको साझेदारी कहेंगे । समझौते की सफलता साझेदारी के आपसी सहयोग व विश्वास पर निर्भर करती है ।

भारतीय साझेदारी अधिनियम, 1932 अनुसूची-4 के अनुसार साझेदारी ऐसे व्यक्तियों का समूह है जो परस्पर किसी व्यवसाय के लाभ में भाग लेने हेतु संगठित ही तथा जिसका संचालन वे सब अथवा उनमें से उनका एक प्रतिनिधि बनकर करता हो ।

ADVERTISEMENTS:

जो व्यक्ति व्यवसाय में भाग लेते हैं उनको साझेदार कहा जाता है और संस्था को फर्म कहते है ।” क