Read this article in Hindi to learn about the meaning, types and functions of chief executive.

मुख्य कार्यपालिका का अर्थ और प्रकार (Meaning and Types of Chief Executive):

प्रत्येक देश में सरकार वास्तविक संचालन करने वाली संस्था मुख्य कार्यपालिका होती है । भारत में मंत्रिपरिषद, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मुख्य कार्यपालिका के रूप में दिखाई इनकी-तुलना निजी उद्यम महाप्रबंधक से का जाता है । डिमॉक- ”मुख्य कार्यपालक समस्याओं का अंत करने वाला तथा भावि कार्यक्रमों का पथ प्रदर्शक होता है ।”

प्रकार (Types):

ADVERTISEMENTS:

इसके विभिन्न प्रकार हो सकते है:

1. अध्यक्षात्मक बनाम संसदात्मक:

राष्ट्रपति संसद में जब प्रत्यक्ष संबंध नहीं होते तो वहां अध्यक्षात्मक प्रणाली होती है, जैसे अमेरिका में । इसमें दोनों के कार्यों का अलग-अलग अस्तित्व होता है । जबकि संसदीय प्रणाली में मंत्रिपरिषद् संसद के प्रति उत्तरदायी होती है, जैसे भारत और ब्रिटेन में ।

ADVERTISEMENTS:

2. एकल बनाम बहुल:

जब मुख्य कार्यपालिका एक व्यक्ति हो तो एकल प्रणाली जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति, भारत में राष्ट्रपति । जब मुख्य कार्यपालिका एक से अधिक व्यक्तियों का समूह हो तो बहुल प्रणाली होती है जैसे स्वीटजरलैण्ड में 7 सदस्यीय कार्यपालिका ।

3. वास्तविक और नाममात्र की कार्यपालिका:

जब संवैधानिक रूप से कार्यपालिका शक्ति किसी एक व्यक्ति में निहित कर दी जाये लेकिन वास्तविक उपयोग कोई अन्य करे, तो वहाँ दोहरी कार्यपालिका का अस्तित्व रहता है । जैसे भारत और ब्रिटेन में क्रमशः राष्ट्रपति और ताज नाम मात्र की जबकि मंत्रीपरिषद वास्तविक कार्यपालिका है ।

मुख्य कार्यपालिका के कार्य (Functions of Chief Executive):

ADVERTISEMENTS:

दो प्रकार के कार्य है:

I. राजनीतिक कार्य:

(1) अपने दल के नेता के रूप में उसकी बैठकों में भाग लेना । चुनाव सभा को संबोधित करना और जनता से राजनेता की हैसियत से मिलना ।

(2) राजनैतिक व्यवस्थापनः विभिन्न दलों से समन्वय बनाये रखकर ।

(3) दल के संगठन को मजबूत बनाना ।

II. प्रशासनिक कार्य:

(1) प्रशासन की नीतियों का निर्धारण ।

(2) मंत्रियों में विभागों का बंटवारा ।

(3) समन्वय ।

(4) प्रमुख पदों पर नियुक्ति, स्थानांतरण और पदमुक्ति ।

(5) जनसंपर्क ।

(6) वैदेशिक संबंध ।

(7) राष्ट्रीय एकीकरण ।