Read this article in Hindi to learn about:- 1. सरफेस फिनिश का परिचय (Meaning of Surface Finish) 2. अच्छी सरफेस फिनिश के लाभ (Advantages of Good Surface Finish) 3. ग्रेड (Grades) and Other Details.

Contents:

  1. सरफेस फिनिश का परिचय (Meaning of Surface Finish)
  2. अच्छी सरफेस फिनिश के लाभ (Advantages of Good Surface Finish)
  3. सरफेस फिनिश के ग्रेड (Grades of Surface Finish)
  4. सरफेस फिनिश प्रकट करने की विधियां (Methods of Indicating Surface Finish)
  5. सरफेस फिनिश मापने की विधियाँ (Methods of Measuring Surface Finish)


1. सरफेस फिनिश का परिचय (Meaning of Surface Finish):

ADVERTISEMENTS:

वर्तमान औद्योगिक युग में दिन-प्रतिदिन नई-नई मशीनों का अविष्कार हो रहा है जिनमें कई प्रकार के पार्टस फिट किये जाते हैं । इनमें कुछ पार्ट्स ऐसे होते है जिनको अधिक फिनिशिंग की आवश्यकता नहीं होती है और कुछ पार्ट्स को परिशुद्धता में फिनिशिंग की आवश्यकता होती है । इस प्रकार फिनिशिंग प्रायः कार्य के स्वभाव पर निर्भर करती है । अत: किसी पार्ट की सरफेस पर स्मूथनैस और रफनैस के संबंध को ‘सरफेस फिनिश’ कहते हैं ।


2. अच्छी सरफेस फिनिश के लाभ (Advantages of Good Surface Finish):

एक अच्छी सरफेस फिनिश के निम्नलिखित लाभ होते हैं:

i. घर्षण कम पैदा होती है ।

ADVERTISEMENTS:

ii. पार्ट्स कम घिसते हैं ।

iii. मशीन की स्पीड बढ़ती है ।

iv. मशीन का जीवन बढ़ता है ।

v. लूब्रिकेंट का बहाव फ्री रहता है ।

ADVERTISEMENTS:

माप की इकाई:

सरफेस फिनिश की माप की इकाई इंगलिश पद्धति में माइक्रो इंच और मीट्रिक पद्धति में माइक्रान होती है । भारतीय स्टैंडर्ड में Rz और Ra सूत्रों के मान की इकाई को माइक्रान में संबोधित करते हैं ।

1 माइक्रान = 0.001 मि.मी.

1 माइक्रो इंच = 0.000001”

‘रॉ’ मान:

सरफेस टेक्सचर क्वालिटी को ‘Ra’ मान का प्रयोग करके संख्या में व्यक्त किया जाता है । दो लाइनों के बीच दूरी सरफेस का ‘Ra’ मान है । इसे सेंटर लाइन ऐवरेज भी कहते हैं ।


3. सरफेस फिनिश के ग्रेड (Grades of Surface Finish):

भारतीय स्टैंडर्ड में Ra सूत्र के मान के अनुसार सरफेस फिनिश के 12 स्टैंडर्ड ग्रेड होते हैं जिनको निम्न तालिका में दिखाया गया है:

टिप्पणी:

जब सरफेस फिनिश का नं. दिया जाता है तो उसके साथ सेम्पलिंग लेंग्थ का दिखाना भी आवश्यक है । जैसे सेम्पलिंग लेंग्थ 0.8 मि.मी. पर N7 ग्रेड का मिलिंग आपरेशन करना है । मशीनिंग कार्यक्रियाओं के लिये 0.25, 0.8 और 2.5 मि.मी. सेम्पलिंग लेंग्थ उपयुक्त होती है ।


4. सरफेस फिनिश प्रकट करने की विधियां (Methods of Indicating Surface Finish):

भारतीय स्टैंडर्ड में सरफेस को निम्नलिखित विधियों के द्वारा प्रकट किया जाता है:

(I) ड्राइंग में 60° के त्रिभुज बनाकर सरफेस फिनिश को प्रकट किया जाता है । एक त्रिभुज (∇) 40 से 80 माइक्रॉन तक, दो त्रिभुज (∇∇) 16 से 40 माइक्रॉन तक, तीन त्रिभुज (∇∇∇) 16 माइक्रॉन तक, और चार त्रिभुज (∇∇∇∇)16 से कम माइक्रॉन में सरफेस फिनिश के लिये प्रयोग में लाये जाते हैं ।

(II) ड्राइंग में साइन (∼) का चिन्ह भी दिखाया जाता है जिससे प्रकट होता है कि सरफेस फिनिश 80 माइक्रॉन से अधिक है ।


5. सरफेस फिनिश मापने की विधियाँ (Methods of Measuring Surface Finish):

सरफेस फिनिश को प्रायः निम्नलिखित विधियों के द्वारा मापा जाता है:

(A) तुलना द्वारा:

किसी सरफेस फिनिश का इस्पेक्शन तुलना द्वारा किया जाता है ।

इसमें प्राय: निम्नलिखित विधियां प्रयोग में लाई जाती हैं:

(i) स्पर्श इंस्पेक्शन द्वारा ।

(ii) दृष्टिगत इंस्पेक्शन द्वारा ।

(iii) स्क्रैच इंस्पेक्शन द्वारा ।

(iv) माइक्रोस्कोपिक इंस्पेक्शन द्वारा ।

(v) सरफेस फोटोग्राफ द्वारा ।

(vi) माइक्रो इंटरफेरोमीटर द्वारा ।

(vii) वॉलाक सरफेस डाइनमोमीटर द्वारा ।

(viii) रिफ्लेक्टिव लाइट इन्टेंसिटी द्वारा ।

(B) प्रत्यक्षमापी उपकरणों द्वारा:

किसी सरफेस फिनिश का इंस्पेक्शन प्रत्यक्षमापी उपकरणों के द्वारा भी किया जाता है ।

इसके लिए प्रायः निम्नलिखित उपकरण उपयोग में लाये जाते हैं:

(क) मकेनिकल सरफेस इंडिकेटर:

इस इंस्ट्रूमेंट में स्टाइलस, स्किड्‌स, इंडिकेटर स्केल और एडजस्टमेंट स्क्रू होते हैं । जब माप ली जानते है, तब जैसे ही इंस्ट्रूमेंट सरफेस पर मूव करता उसकी रीडिंग लेनी चाहिए और इसके बाद औसतन मान की गिनती करने के लिए हाथ द्वारा एक प्रोफाइल कर्व को खींच लेना चाहिए । इस इस्ट्रूमेंट का स्टाइलस डायमंड से बना होता है जिसका कांटेक्ट प्वाइंट थोड़े से रेडियस में बना होता है और इसके मूवमेंट को ऐम्पलिफाई करके सरफेस इंडिकेटर के डायल पर ट्रांसफर किया जाता है ।

(ख) टेलि सर्फ:

यह एक इलेक्ट्रानिक सरफेस इंडिकेटर है जिसका प्रयोग फेक्ट्रियों और लेबोरेट्रियों में किया जा सकता है । इसकी मोटर रेस सरफेस के आरपार इंस्ट्रूमेंट के हैड के मूवमेंट को कंट्रोल करती है । स्टाइलस के मूवमेंट को इलेक्ट्रिकल सिगनलों में बदला जाता है जिससे ऐम्पलिफायर में एम्पलिफाई किया जाता है । यह ऐम्पलिफायर सरफेस पेरामीटर की गणना करता है और रिकार्डर के द्वारा परिणाम को डिजीटल डिसप्ले पर प्रकट करता ।