Read this article in Hindi to learn about:- 1. डेप्थ माइक्रोमीटर में बनावट (Construction of Depth Micrometer) 2. डेप्थ माइक्रोमीटर से रीडिंग लेना (Reading in Depth Micrometer) 3. शुद्धता चैक करना (Checking Accuracy).
डेप्थ माइक्रोमीटर में बनावट (Construction of Depth Micrometer):
इसकी बनावट में मुख्यतः निम्नलिखित पार्टस होते हैं:
1. बेस
ADVERTISEMENTS:
2. स्लीव
3. थिम्बल
4. डेप्थ रॉड
ADVERTISEMENTS:
5. रैचेट & कैफ
6. लॉक रिंग
ग्रेजुएशन:
मीट्रिक पद्वति में डेप्थ माइक्रोमीटर की स्लीव और थिम्बल पर आउट-साइड माइक्रोमीटर की तरह ग्रेजुएशन होती हैं परंतु अंतर केवल इतना होता है कि इसकी ग्रेजुएशन आउट-साइड माइक्रोमीटर की अपेक्षा विपरीत दिशा में शुरू होती है जैसे इसकी स्लीव पर हैड की ओर से 25,20,15,10,5,0 मि.मी. आदि में ग्रेजुएशन लिखी होती हैं और थिम्बल पर 0, 45, 40, 35, 30, 25, 20, 15, 10, 5 आदि में निशान अंकित होते हैं ।
ADVERTISEMENTS:
रेंज:
मीट्रिक पद्धति में डेप्थ माइक्रोमीटर की डेप्थ रॉड 25 मि.मी. की रेंज में पाई जाती हैं जैसे 0 से 25 मि.मी. 25 से 50 मि.मी. ।
साइज:
डेप्थ माइक्रोमीटर सेट में पाये जाते हैं । मीट्रिक डेप्थ माइक्रोमीटर प्रायः 0 से 150 मिमी. सेट वाला प्रयोग में लाया जाता है । इसमे