यूरोप में नदियों की सूची | List of Rivers in Europe | Hindi!

यूरोप की प्रमुख नदियाँ:

1. रोन नदी:

स्विस आल्प्स से निकलकर जेनेवा झील से होकर भूमध्यसागर में गिरती है ।

ADVERTISEMENTS:

2. पो नदी:

इटली की गंगा नाम से प्रसिद्ध यह नदी आल्प्स क्षेत्र से निकलकर एड्रियाटिक सागर में गिरती है ।

3. टाइबर नदी:

यह एपिनाइनस से टिरीनियन सागर तक पश्चिम की ओर बहती है, बाद में यह भूमध्यसागर में गिरती है । रोम इसी नदी के तट पर अवस्थित है ।

ADVERTISEMENTS:

4. गैरान नदी:

फ्रांस के सेन्ट्रल मैसिफ क्षेत्र से निकलकर ‘बिस्के की खाड़ी’ (अटलांटिक महासागर) में गिरती है ।

5. लवायर नदी:

फ्रांस के सेन्ट्रल मैसिफ क्षेत्र से निकलकर ‘बिस्के की खाड़ी’ (अटलांटिक) में गिरती है ।

ADVERTISEMENTS:

6. सीन नदी:

यह नदी इंग्लिश चैनल में गिरती है ।

7. वेजर नदी:

यह वेर्रा व फुल्दा नदियों के संगम से निर्मित होती है तथा उत्तरी सागर में गिरती है ।

8. ओडर नदी:

पोलैण्ड व जर्मनी की सीमा बनाती है । यह नदी बाल्टिक सागर में गिरती है ।

9. विस्चुला नदी:

यह बाल्टिक सागर में गिरती है, पोलैण्ड की राजधानी वारसॉ इसी पर स्थित है ।

10. नीस्टर नदी:

यह नदी यूक्रेन व माल्डोवा की सीमा बनाती है तथा काला सागर में गिरती है ।

11. नीपर नदी:

वाल्दई पहाड़ी से निकलकर यह काला सागर में गिरती है ।

12. डॉन नदी:

यह पश्चिमी रूस के टूला से निकलती है तथा एजोव सागर में गिरती हैं ।

13. यूराल नदी:

एशिया और यूरोप की सीमा बनाने वाली यह नदी कैस्पियन सागर में गिरती है ।

14. टेम्स नदी:

यह कोट्‌सवोल्ड से लंदन होते हुए उत्तरी सागर तक बहती है ।

15. एब्रो नदी:

यह स्पेन के कैन्टेब्रियन पर्वतमाला से निकलकर भूमध्यसागर में गिरती है।

16. एल्बे नदी:

हैम्बर्ग शहर (जर्मनी) इसी के मुहाने पर स्थित है ।

17. डयूरों नदी:

यह अटलांटिक महासागर में गिरती है, पोर्टों नामक शहर इसी नदी के किनारे स्थित है ।

Home››Geography››Europe››