Here is a list of continents in Hindi language.

1. अफ्रीका (Africa):

मुख्यत: उष्णकटिबंध में अवस्थित अफ्रीका विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है । महान खोजक डेविड-लिविंग स्टोन तथा एच.एम. स्टेनले ने अफ्रीका के मध्य भाग की खोज की थी, उन्होंने ही अफ्रीका को अन्ध महाद्वीप (Dark Continent) की संज्ञा दी थी । अफ्रीका में 53 देश हैं, जिनकी संख्या सभी महाद्वीपों में सर्वाधिक है । अफ्रीका में बहुत-सी प्रजातियाँ, नृजातियाँ तथा जनजातियाँ रहती हैं । यह एक बहु-सांस्कृतिक महाद्वीप है ।

स्थलाकृतिक तथा जलवायविक अतिरेक (Topographic and Climatic Extremes):

उच्चतम शिखर- किलिमंजारो (Kilimanjaro) शिखर 5895 मीटर (19340 फुट) तंजानिया (Tanzania)

ADVERTISEMENTS:

निम्नतर स्थल- अस्साल (Assal) झील-156 मीटर

सागर स्तर से नीचे (Tewrh)- सबसे लम्बी पर्वत शृंखला एटलस पर्वत 2410 किलोमीटर (1500 मील)

सर्वाधिक तापमान- 58°C, अल-अजीजया-लीबिया

न्यूनतम तापमान- -24°C, इफराने (Ifrane) मोरक्को

ADVERTISEMENTS:

सबसे बड़ा द्वीप- मैडागास्कर: 587,041 वर्ग किलोमीटर (26,828 वर्ग मील)

सबसे बड़ी झील- विक्टोरिया झील- 69,484 वर्ग किलोमीटर (26,828 वर्ग मील)

दूसरी सबसे बड़ी झील- टैंगानिका (Tanganyika)- 32,900 वर्ग किलोमीटर (12,700 वर्ग मील)

सबसे लम्बी नदी- नील-नदी- 6650 किलोमीटर (4132 मील)

ADVERTISEMENTS:

दूसरी सबसे लम्बी नदी- 4700 किलोमीटर (2,900 मील)

तट की लम्बाई- 30,539 किलोमीटर

सदूर दक्षिण बिन्दु- अगुल्हास (Agullhas)

अन्य विशेष भू-आकृतिक तथ्य:

सहारा- विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल ।

साहेल (Sahel)- सहारा मरुस्थल के दीक्षण में पश्चिम से पूर्व तक अफ्रीका का अर्द्ध-मरुस्थलीय क्षेत्र । यह अर्द्ध-मरुस्थल 4,000 मील लम्बाई में फैला हुआ है । साहेल सेनेगल, मारीटॉनिया, माली, बुर्कीना-फासो, नाइजर, उत्तरी नाइजीरिया, चाड, दक्षिण सूडान, इरीट्रीया, इथोपिया तथा जबूती देशों में फैला हुआ है ।

कांगो बेसिन- विषुवत रेखीय जंगलों से ढका बेसिन । वृहद् भ्रंश घाटी, कटांगा पठार, बी (Bie) पठार, सोमालिया पठार, इथोपिया पठार ।

कारू- दक्षिणी अफ्रीका मरुस्थल, नामीबिया तथा कालाहारी मरुस्थल ।

वेल्ड- शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान, सी. सी. मक्खी (Tse Tse Fly) ।

सांस्कृतिक विशेषतायें:

(1) क्षेत्रफल में सबसे बड़ा देश- सूडान (क्षेत्रफल, 2,503, 890 वर्ग किलोमीटर) |

(2) क्षेत्रफल में दूसरा सबसे बड़ा देश- अल्जीरिया (2,381,741 वर्ग किलोमीटर) |

(3) क्षेत्रफल में तीसरा सब से बड़ा देश- लो.ग. कांगो (पूर्व जायरे)- 2,345,858 वर्ग किलोमीटर ।

(4) सबसे अधिक जनसंख्या का देश- नाइजीरिया (130, 235, 642) ।

(5) सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व का देश- मारिशस (608 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर) |

(6) सबसे कम जनसंख्या घनत्व- प. सहारा- एक व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर ।

(7) मुख्य खनिज- हीरा- अफ्रीका (विश्व का 95 प्रतिशत उत्पादन) हीरे के मुख्य उत्पादक: बोत्सवाना -35%; कांगो 34% दक्षिणी अफ्रीका 17% तथा अंगोला 8% ।

ओकोसोम्बो बाँध- वाल्टा नदी पर बनाया गया, घाना में स्थित अफ्रीका के बड़े बांधों में से एक ।

लोंग- पियाल (Clove-Bowl of the World)- जंजीबार तथा पैम्बा ।

अफ्रीका के वे देश जो यूरोपीय साम्राज्यवाद के आधीन नहीं रहे- इथोपिया तथा लाइबेरिया ।

नाइजर नदी का सबसे बड़ा बाँध- कैंजी बाँध ।

अफ्रीका का सबसे बड़ा जल-प्रपात- विक्टोरिया ।

सीसल का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला देश- तज़ानिया ।

द. अफ्रीका में डच मूल के किसानों को बोयर (Boer) कहते हैं ।

अफ्रीका महाद्वीप में जनसंख्या में सबसे बड़े नगर- काहिरा तथा लागोस ।

2. अंटार्कटिका (Antarctica):

केवल अंटार्कटिका ही ऐसा महाद्वीप है जो पूर्ण रूप से दक्षिणी गोलार्द्ध में है । अंटार्कटिका का अर्थ है- आर्किटिक के विपरीत । क्षेत्रफल में विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा, तथा इसकी औसत ऊँचाई सब महाद्वीपों में सबसे ऊँची है । इस महाद्वीप पर लगभग दो किलोमीटर मोटी बर्फ की परत जमी हुई है ।

बर्फ की मोटाई किसी-किसी स्थान पर चार किलोमीटर से भी अधिक है । इस महाद्वीप में तटीय मैदान नहीं है क्योंकि तटों तक बर्फ जमी हुई है । अंटार्कटिका में बहुत से सक्रिय ज्वालामुखी भी हैं । विश्व की अधिकतर बर्फ इसी महाद्वीप पर है । इस महाद्वीप में ताँबा, सोना, निकिल, प्लेटिनम तथा पेट्रोलियम के बड़े भंडार हैं ।

भू-आकृतिक तथा जलवायविक अतिरेक (Topographic and Climatic Extremes):

(1) सबसे ऊँचा शिखर- विजन मैसिफ- 5140 मीटर  ।

(2) सागर की सतह से सबसे नीचा स्थल- बैंटले उप-ग्लेशियल गर्त (Bentley Subglacical Trench)- 2555 मीटर ।

(3) सबसे लम्बी पर्वतमाला- ट्रांस-अंटार्कटिक पर्वत (3,000 किलोमीटर)

(4) न्यूनतम तापमान- वोस्टोक, रूस की प्रयोगशाला ।

(5) विश्व का सबसे बड़ा हिमनद (Glacier)- लेम्बर्ट ग्लेशियर (Lambert Glacier) चौड़ाई 80 किलोमीटर, लम्बाई 300 किलोमीटर (Fig. 6.2) ।

(6) सबसे बड़ा देश- इस महाद्वीप पर कोई देश नहीं है । विभिन्न देशों ने इसको खण्डों (Sectors) में विभाजित कर रखा हैं, जहाँ उनकी प्रयोगशालायें है ।

(7) सबसे बड़ी प्रयोगशाला- मेकमर्डो (Mcmurdo) संयुक्त राज्य अमेरिका इस प्रयोगशाला में ग्रीष्मकाल में लगभग 1000 वैज्ञानिक एवं उनके सहायक रहते हैं। शीत ऋतु में उनकी संख्या घट कर लगभग 250 रह जाती है ।

(8) ध्रुवीय ज्योति (Aurora)- इस महाद्वीप पर शीत ऋतु के तीन महीनों में ध्रुवीय ज्योति नजर आती रहती है । इस ज्योति को आरोरा-आस्ट्रेलिस कहते ।

3. एशिया (Asia):

क्षेत्रफल में एशिया विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है । विश्व की 60 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या एशिया में रहती है । विश्व धरातल का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्रफल एशिया में फैला हुआ है ।

यूराल पर्वत, यूराल नदी, कैस्पियन सागर, काफ-पर्वत, तथा काला सागर, एशिया को यूरोप से अलग करता है जबकि लाल सागर तथा सुवेज नगर एशिया को अफ्रीका से अलग करता है । पूर्व में बेरिंग जल विभाजक एशिया को उत्तरी अमेरिका से अलग करता है ।

भू-आकृतिक एवं जलवायविक अतिरेक (Topographic and Geographic Extremes):

(1) सबसे ऊँचा शिखर- माऊँट एवरेस्ट 8848 मीटर  ।

(2) सबसे नीचा स्थल- मृत सागर (Dead Sea)- 392 मीटर (इजरायल)

(3) सबसे लम्बी पर्वत शृंखला- हिमालय पर्वत (2400 किलोमीटर)

(4) अधिकतम तापमान- 54°C तिरत-स्वी (Tirat-Ts-Vi) इजरायल  ।

(5) न्यूनतम तापमान: -68°C वर्खोयांस्क (Verkhoyeansk)

(6) एशिया तथा यूरोप के बीच की सीमा- एशिया तथा यूरोप के बीच की सीमा: यूराल पर्वत । इस पर्वत की लम्बाई 2400 किलोमीटर ।

(7) सबसे बड़ी झील- कैस्पियन सागर 371,000 वर्ग किलोमीटर ।

(8) सबसे गहरी झील- बैकाल झील 1620 मीटर क्षेत्रफल 31,499 वर्ग किलोमीटर ।

(9) सबसे लम्बी नदी- चांग-जियांग (Yang Tsekiang) 6300 किलोमीटर ।

(10) दूसरी सबसे लम्बी नदी- यंसी नदी = 5540 किलोमीटर ।

(11) सबसे अधिक वर्षा का स्थान- मासिनराम (Mawsynram) मेघालय ।

(12) सबसे बड़ा डेल्टा- सुन्दर वन डेल्टा जो प. बंगाल एवं बंग्लादेश में फैला हुआ है ।

(13) सबसे ऊँचा पठार- तिब्बत, जिसको विश्व की छत (Roof of the World) कहा जाता है ।

(14) प्रमुख धर्म- एशिया में हिन्दू, यहूदी, पारसी, ईसाई, इस्लाम, बौद्ध, जैन तथा सिख धर्मों ने जन्म लिया ।

(15) एशिया का सबसे अधिक विकसित देश- जापान ।

(16) सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला देश- मंगोलिया ।

(17) सबसे अधिक जनसंख्या वाला द्वीप- जावा द्वीप (इण्डोनेशिया) ।

एशिया के सांस्कृतिक प्रदेश:

(1) दक्षिणी-पश्चिमी एशिया- अफगानिस्तान, ईरान, इराक, इजराइल, जॉर्डन, सीरिया, लेबनान, तुर्की, सऊदी अरब, ओमान, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, यमन,

(2) दक्षिण एशिया- बंग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान तथा श्रीलंका,

(3) दक्षिणी-पूर्वी एशिया- ब्रुनेई, इण्डोनेशिया, लाओस, कम्पूचिया (कम्बोडिया), मलेशिया, म्यांमार, फिलीपीन्स तथा वियतनाम,

(4) पूर्वी एशिया- चीन, जापान, उत्तरी कोरिया, दक्षिण कोरिया, ताइवान,

(5) मध्य एशिया- कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्वेकिस्तान,

(6) उत्तरी एशिया- रूस का साइबेरिया प्रदेश ।

अन्य भौतिक विशेषतायें:

(i) प. साइबेरिया का मैदान,

(ii) तिब्बत का पठार,

(iii) मध्य एशिया का पठार,

(iv) ईरान का पठार,

(v) अरब का प्रायद्वीप,

(vi) इण्डो-चीन का प्रायद्वीप ।

एशिया के प्रमुख मरुस्थल:

(i) दश्त-ए-कबीर (ईरान),

(ii) दश्त-ए-लूत (ईरान),

(iii) गोबी मरुस्थल (मंगोलिया),

(iv) कराकुरम (र्तुकमेनिस्तान), कजिलकुम (कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान), ओर्डोस (चीन), रेगीस्तान (अफगानिस्तान), टकलामकान (चीन), थार-चोलिस्तान (भारत तथा पाकिस्तान) ।

सांस्कृतिक परिपेक्ष्य:

(1) एशिया महाद्वीप की जनसंख्या- 3,957,700,000 व्यक्ति ।

(2) कुल क्षेत्रफल एशिया- 17,075,400 वर्ग किलोमीटर ।

(3) क्षेत्रफल में एशिया का सबसे बड़ा देश- चीन- 9,572,900 वर्ग किलोमीटर ।

(4) सबसे अधिक जनसंख्या का देश- चीन– 1,313, 973, 713 व्यक्ति ।

(5) जनसंख्या में दूसरा सबसे बड़ा देश- भारत 1210,19 मिलयन (2010 अनुमानित)

(6) सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व का देश- सिंगापुर 6455 व्यक्ति प्रति किलोमीटर ।

(7) सबसे बड़ा नगर- टोक्यो (जापान) 35,197,000 ।

(8) दूसरा सबसे बड़ा नगर- मुम्बई (भारत) (2001) ।

4. आस्ट्रेलिया तथा ओशेनिया (Australia and Oceania):

आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड तथा इसके बहुत-से द्वीप बहुत सुन्दर हैं । आस्ट्रेलिया विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है आस्ट्रेलिया में अद्‌भुत पशु-पक्षी तथा पेड़-पौधे पाये जाते हैं ।

भू-आकृतिक एवं जलवायविक अतिरेक (Topographic and Climatic Extremes):

(1) ओशेनिया का सबसे ऊँचा शिखर- माऊँट विहल्म (Mt. Wihelm) पापुआ -न्यूगिनी  ।

(2) आस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा शिखर- माऊंट को सिसको (Mt. Kosciusko) 2230 मीटर, न्यू साऊथ वेल्स राज्य में ।

(3) सबसे नीचा स्थान- अयर झील, सागर स्तर से 16 मीटर नीचा (दक्षिण आस्ट्रेलिया में) ।

(4) अधिकतम तापमान- 53°C बौरके (Bourke-New South Wales) न्यू साऊथ वेल्स में ।

(5) न्यूनतम तापमान- -22°C कैनबरा (राजधानी) ।

(6) सबसे लम्बी पर्वत श्रेणी- ग्रेट डिवाइडिंग रेंज (Great Dividing Range)- 3700 किलोमीटर ।

(7) विभाजक रेखा- मकर रेखा आस्ट्रेलिया महाद्वीप को लगभग दो बराबर भागों में विभाजित करती है ।

(8) सबसे बड़ा द्वीप- न्यू गिनी (New Gninea) ।

(9) दूसरा सबसे बड़ा द्वीप- न्यूजीलैंड का दक्षिणी द्वीप ।

(10) सबसे बड़ी झील अयर झील- 9583 वर्ग किलोमीटर ।

(11) सबसे लम्बी नदी- मरे (Murray) ।

(12) दूसरी सबसे लम्बी नदी- डार्लिंग (Darling) ।

(13) आस्ट्रेलिया के प्रमुख मरुस्थल- गिब्सन मरुस्थल, ग्रेट सैंडी मरुस्थल, ग्रेट- विक्टोरिया मरुस्थल, लिटिल-सैंडी मरुस्थल, सिम्पसन मरुस्थल स्ट्रेजेलेस्की मरुस्थल (Strzelecki) पश्चिमी मरुस्थल ।

अन्य विशेष भौगोलिक विशेषताएं:

(i) ग्रेट आर्टीजन बेसिन (Great Artesian Basin),

(ii) नुल्लारबर मैदान (Nullarbor Plain),

(iii) किंबरले पठार (Kimberly Plateau),

(iv) पश्चिमी पठार (Western Plateau) ।

सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य:

(1) जनसंख्या ओशेनिया- 33,100,000,

(2) सबसे बड़ा देश- आस्टेरलिया (क्षेत्रफल में), 7,692,208 वर्ग किलोमीटर,

(3) सबसे अधिक जनसंख्या- आस्ट्रेलिया 20,264,000,

(4) जनसंख्या घनत्त्व आस्ट्रेलिया- 2.6 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर,

(5) सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व- नौरू 626 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर,

(6) सबसे कम जनसंख्या घनत्व आस्ट्रेलिया- 2.6 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर,

(7) न्यूजीलैंड के अदिवासी- मावरी,

(8) आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा नगर- सिडनी (4,331,000),

(9) आस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा नगर- मेलबोर्न (3,626,000),

(10) न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा नगर- ऑकलैंड,

(11) आस्ट्रेलिया के पशु फार्मों पर काम करने वाले- जकारू (Jackroos),

(12) आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा राज्य- प. आस्ट्रेलिया,

(13) सीसा, चाँदी तथा जस्ते का प्रमुख खनन एवं भंडार- माउंट ईसा (Mt-Isa),

(14) शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान- डाऊन (Downs) ।

5. यूरोप (Europe):

यूरोप विश्व का दूसरा सबसे बड़ी जनसंख्या का महाद्वीप है । रूस का साइबेरिया एशिया में फैला हुआ है । आस्ट्रेलिया के पश्चात यूरोप सबसे छोटा महाद्वीप है । औद्योगीकरण का जनक, यूरोप महाद्वीप की अधिकतर जनसंख्या उद्योगों तथा सेवा क्षेत्र पर निर्भर है ।

आर्थिक दृष्टि से विकसित यूरोप महाद्वीप में दीर्घ आयु के व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिये यूरोप को वृद्ध-नागरिकों (Senior Citizens) का महाद्वीप भी कहा जाता है ।

भू-आकृतिक एवं जलवायविक अतिरेक (Geographic and Climatic Extremes):

(1) सबसे ऊंचा शिखर- एल्ब्रूस शिखर (5642 मीटर) रूस तथा जॉर्जिया की सीमा पर स्थित  ।

(2) आल्पस पर्वत का सबसे ऊँचा शिखर- माऊँट ब्लंक (4807 मीटर) ।

(3) न्यूनतम स्थल- 28 मीटर, रूस में कैस्पियन सागर के तट का उत्तरी परिचमी भाग  ।

(4) सबसे लम्बी पर्वतमाला- यूराल पर्वत 2400 किलोमीटर ।

(5) अधिकतम तापमान- 50°C -सेविल्ली (स्पेन) ।

(6) न्यूनतम तापमान- -55°C उस्त-शौगर (Ust-Shchugor-Russia)

(7) सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश- रूस (141, 552,786) ।

(8) सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश- नीदरलैंड ।

(9) योरोपोर्ट (Europort) रोटरडेम (Rotterdam) ।

(10) प्रमुख नगर (80 लाख से अधिक जनसंख्या के नगर)- मास्को एवं पेरिस ।

(11) यूरोप का तीसरा सबसे बड़ा नगर- लन्दन ।

(12) बेनेलक्स देश- बेल्जियम, नीदरलैंड, लक्जम्बर्ग ।

(13) सबसे बड़ा द्वीप- ग्रेट ब्रिटेन 229,898 वर्ग किमी. ।

(14) सबसे बड़ी झील- कैस्पियन सागर (यूरोप-एशिया में अवस्थित)

(15) पूर्ण रूप से यूरोप में स्थित सबसे बड़ी झील- लडोगा (Ladoga) 17,703 वर्ग किलोमीटर ।

(16) सबसे लम्बी नदी- वोल्गा (2530 किलोमीटर) ।

(17) दूसरी सबसे लम्बी नदी- डेन्यूब (2850) किलोमीटर ।

अन्य भौतिक विशेषताएं:

(1) पर्वतमालाएं- काफ-पर्वत (Caucasus), एल्पस पर्वत, एपेनाइन, कारपेथियन, पेरेनीज, (स्पेन-फ़्रांस सीमा पर अवस्थित) ।

(2) उत्तरी यूरोप का मैदान ।

(3) मध्य रूस उच्च भूमि ।

(4) स्केण्डनेविया प्रायद्वीप ।

(5) अरब प्रायद्वीप- पुर्तगाल एवं स्पेन ।

(6) डोगर-बेंक- उत्तरी सागर में अवस्थित प्रसिद्ध मत्स्य केन्द्र ।

(7) निचले देश (Low Countries)- बेल्जियम, नीदरलैंड तथा लक्जम्बर्ग ।

(8) बाल्टिक सागर की कुब्जी- कोपेनहेगन ।

(9) सागर से प्राप्त की गई भूमि- पोल्डर (नीदरलैंड)

(10) भूमध्यसागर की कुब्जी- जब्राल्टर जलसंयोजक ।

(11) विश्व का सबसे छोटा देश- वेटिकन सिटी (Vatican City) ।

(12) सबसे अधिक प्रति व्यक्ति पन-बिजली उत्पादन करने वाला देश- नार्वे ।

(13) सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश- मोनाको – 16,690 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर ।

(14) यूरोप का सबसे बड़ा नगर- मास्को (रूस की राजधानी) – 10,654,000 व्यक्ति ।

(15) दूसरा सबसे बड़ा नगर- पेरिस- 9,794,000 व्यक्ति ।

(16) सबसे उत्तरी अक्षांशों में स्थित राजधानी- रिकाविक (Reykjavik) आइसलैंड ।

6. उत्तरी अमेरिका (North America):

क्षेत्रफल में विश्व का तीसरा सबसे बड़े महाद्वीप उत्तरी अमेरिका का क्षेत्रफल 24,238,000 वर्ग किलोमीटर है । इस क्षेत्रफल में ग्रीनलैंड तथा कैरेबियन सागर के द्वीप सम्मलित हैं । विश्व के दो बड़े देश कनाडा तथा संयुक्त राज्य इस महाद्वीप के प्रमुख देश हैं । उत्तरी अमेरिका के आदिवासी तो रेड-इण्डियन हैं परन्तु इस में यूरोप अफ्रीका तथा एशिया से आकर बसे लोगों की भारी संख्या है ।

भू-आकृतिक एवं जलवायविक अतिरेक (Topographic and Climatic Extremes):

(1) सबसे ऊँचा शिखर- माऊंट मेकिन्ले (Mount McKinley)- 6194 ।

(2) दूसरी सबसे ऊँचा शिखर- माऊंट लोगान (Mt. Logan)- 5959 मीटर-कैनेडा  ।

(3) सबसे लम्बी पर्वत संखला- रॉकी पर्वत ।

(4) सबसे नीचा स्थल- 86 मीटर, डेथ-वैली (Death Valley) कैलिफोर्निया ।

(5) अधिकतम तापमान- 57°C डैथ-वैली-केलिफोर्निया  ।

(6) न्यूनतम तापमान- -66°C नार्थीइस (Northice) ग्रीनलैंड  ।

(7) कोरडिलेरा (Cordilleras)- रॉकी पर्वतमाला, तटीय पर्वत तथा कास्केड पर्वत, जो वलनदान विस्तृत पर्वत है ।

(8) सबसे लम्बी नदी- मिसिसीपी- मिसूरी 3751 किलोमीटर लम्बी ।

(9) दूसरी सबसे लम्बी नदी- मैकेञ्जी नदी ।

(10) सबसे लम्बी झील- सुपीरियर झील (82,103 वर्ग कि.मी.) ।

(11) दूसरी और तीसरी सबसे लम्बी झील- क्रमश: लालन झील (59,570 वर्ग किमी) तथा मिशिगन झील (57760 वर्ग किमी.) ।

(12) सबसे बड़ा द्वीप- ग्रीनलैण्ड (2166,066 वर्ग किमी) ।

(13) विश्व में सबसे ऊँचे वृक्ष- डगलस-फर (Douglas-Fir) केलिफोर्निया के उत्तरी भाग तथा दक्षिण-पूर्वी कनाडा के तट पर पाये जाते हैं, जिनकी ऊँचाई 90 मीटर और आयु 1500 वर्ष तक है ।

(14) चेपारल (Chaparral) वनस्पति- भूमध्य सागरीय वनस्पति, जो विशेष रूप से कैलिफोर्निया में पाई जाती है ।

(15) परेरीज- शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान ।

(16) चिनूक (Chinook)- बर्फ पिघलाने वाली स्थानीय पवन जो शीत ऋतु में रॉकी पर्वत की पूर्वी ढलानों पर चलती है ।

(17) संयुक्त राज्य अमेरिका में, अलास्कर तथा हवाई- द्वीप सहित 50 राज्य हैं ।

(18) संयुक्त राज्य अमेरिका के बड़े नगर- न्यूयार्क, लॉस एंजिल्स, शिकागो तथा ह्यूस्टन ।

(19) संयुक्त राज्य अमेरिका का दिलेवारे (Delawara)- द्वीप तथा कनाडा का प्रिंस एडवर्ड द्वीप सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व के क्षेत्र हैं ।

(20) उत्तरी अमेरिका के प्रमुख मरुस्थल- बाजा-केलिफोर्निया मरुस्थल, कारकरास मरुस्थल, कोलोरेडो पठार, ग्रेट बेसिन, मोआब (Moab) मरुस्थल, मोहावे मरुस्थल, मोजावे मरुस्थल, पेनटिड मरुस्थल, सोनारन (मेक्सिको) मरुस्थल, यूहा मरुस्थल ।

खनन केन्द्र (Mining Centers):

लोहा- मेसाबी, मीकियुटे (मिनिसोटा), वर्मीलन (दक्षिण डकोता), अल्बामा, रेड-माऊंटेन, न्यू-जर्सी, पेनसिल्वेनिया ।

तांबा- अरिजोना, मिनिसोटा, मिशिगन मोण्टाना, नेबादा, टेनेसी तथा

न्यू-मैक्सिको ।

सोना- अलास्का (यूकन नदी घाटी), अरिजोना कोलोरेडो, इड़ाहो तथा मोनटाना । कोयला- अपलेशियन पर्वत ।

लौह- इस्पात औद्योगिक केन्द्र- एलनटाऊन, बाल्टीमोर, बफैलो, केम्डन, शिकागो, कलिबलैंड, डेट्रॉयट, गैरी, लॉरेन, लोवेल, मिलवाकी, मोरिसविली, फिलिस्बर्ग, पिट्‌सबर्ग, स्पैरो-प्वांइट, सैन्य-लूइस, टोलेडो (संयुक्त राज्य अमेरिका), बैल द्वीप, हेमिल्टन, नियाग्रा, नोवा-स्कोतिया, पोर्ट-कोलबोर्न सेन्ट मेरी, टोरोन्टो (कनाडा) ।

कनाडा एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रमुख बाँध:

कास्केड बाँध, बैरियर बाँध, (ब्रिटिश कोलम्बिया), घोस्ट बाँध, ग्रेट-फॉल बाँध, पीस कैनियन बाँध (एलबटी), सेविन सिस्टर बाँध, बुचनान डैम (कोलोरेडो नदी), हूवर बाँध (कोलोरेडो नदी), पार्कर बाँध (स्नेक नदी), सुवान-फाल (बाँध स्नैक नदी) |

अन्य विशेष भू-आकृतियाँ:

(1) ग्रेट बेसिन,

(2) कैनेडियन शील्ड,

(3) ग्रेट-मैदान,

(4) लैब्रेडोर प्रायद्वीप,

(5) तटीय मैदान,

(6) युकेटन प्रायद्वीप,

(7) कोलोरेडो पठार,

(8) फ्लोरिडा प्रायद्वीप,

(9) मैक्सिको का पठार ।

सांस्कृतिक परिपेक्ष:

कुल जनसंख्या- 618,200,000 व्यक्ति ।

विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश- कनाडा (क्षेत्रफल: 9,984,670 वर्ग किलोमीटर) ।

विश्व का चौथा सबसे बड़ा देश- संयुक्त राज्य अमेरिका (क्षेत्रफल: 9,522,058 वर्ग किलोमीटर) |

संयुक्त राज्य अमेरिका के क्षेत्रफल में बड़े राज्य:

(1) अलास्का,

(2) टेगजास,

(3) कैलिफोर्निया,

(4) मोनटाना ।

(i) संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे छोटा राज्य- रहोड द्वीप (Rhode Island) ।

(ii) संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य- कैलिफोर्निया ।

(iii) संयुक्त राज्य तथा कनाडा की सीमा- 49° उत्तरी अक्षांश ।

(iv) उत्तरी अमेरिका का सबसे व्यस्त जलमार्ग- सेंट लॉरेंस नदी ।

(v) कनाडा-प्रशांत रेलवे- हैलिफैक्स से पिरिंस रूपर्ट (ब्रिटिश कोलम्बिया) ।

(vi) इरी तथा ओंटारियो को मिलाने वाली नहर- वैलण्ड नहर (Welland Canal) ।

(vii) सबसे अधिक ज्वारभाटा- फंडे की खाड़ी में आते हैं ।

(viii) विश्व की लौह-इस्पात की राजधानी- पिस्बर्ग ।

(ix) कनाडा का सबसे बड़ा नगर- टोरन्टो ।

(x) कनाडा का सबसे बड़ा सूबा- क्युबक ।

(xi) कनाडा की सबसे लम्बी नदी- मैकेनी ।

(xii) कनाडा का सबसे अधिक जनसंख्या का सूबा- ओटारियो ।

(xiii) एस्कीमो राज्य- नूनावट (Nunavut) ।

(xiv) नियाग्रा जल-प्रपात अमेरिका तथा कनाडा की सीमा पर है ।

(xv) ओल्ड फेथफुल गीजर (Old Faithful Geyser) यलो स्टोन पार्क में है ।

(xvi) सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व का देश- बारबाडोज -651 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर ।

(xvii) सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला क्षेत्र- 0.03 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर ।

(xviii) सबसे बड़ा नगर- मैक्सिको नगर (19,411,000) ।

(xix) दूसरा सबसे बड़ा नगर- न्यूयॉर्क (18,718,000) ।

(xx) तीसरा सबसे बड़ नगर- लॉस एंजिल्स (12,298,000) ।

(xxi) जनजातियां- संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा में लगभग बीस लाख जनजातियाँ हैं ।

7. दक्षिणी अमेरिका (South America):

दक्षिणी अमेरिका विश्व का चौथा सबसे बड़ा महाद्वीप है । दक्षिणी अमेरिका एण्डीज पवर्त, अमेजन नदी तथा विषुवत रेखीय सदाबहार वनों (Selvas) के लिये जाना जाता है ।

भू-आकृतिक एवं जलवायविक अतिरेक (Topographic and Climatic Extremes):

(1) सबसे ऊँचा शिखर- एकांकागुआ- 6959 मीटर (Fig. 6.7)।

(2) सबसे नीचा स्थल- वाल्डेस प्रायद्वीप (अर्जेन्टीना) 40 मीटर ।

(3) विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला- एण्डीज (7200 किलोमीटर) ।

(4) सबसे अधिक अधिकतम तापमान- 49°C रिवादाविया (Rivadavia) ।

(5) न्यूनतम तापमान- -33°C सरमियांटो (Sarmiento) अर्जेन्टीना ।

(6) महाद्वीप के उत्तरी भाग से विषुवत रेखा गुजरती है तथा 60° पश्चिम देशान्तर रेखा महाद्वीप को उत्तर से दक्षिण की ओर लगभग दो बराबर भागों में विभाजित करती है ।

(7) सबसे बड़ा द्वीप- टैराडेल फ्यूगो (Tierra de Fuego), 49,935 वर्ग किलोमीटर ।

(8) सबसे बडी झील- माराकेबो (Maracaibo) क्षेत्रफल 13,512 वर्ग किलोमीटर ।

(9) सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित झील जो बर्फ से नहीं जमती- टीटीकाका झील (3812 वर्ग किलोमीटर) ।

(10) विश्व का सबसे अधिक ऊँचाई से गिरने वाला जल-प्रपात- एंजिल जल-प्रपात (Angle Waterfall), ओरिनोको की सहायक नदी करोनी की सहायक नदी चुरून पर स्थित है ।

(11) विश्व का सबसे शुष्क स्थान- इकीक (Iqique) अटाकामा मरुस्थल ।

(12) विश्व का सबसे लम्बा तटीय मैदान- प्रशान्त महासागर का तट ।

(13) निरन्तर बसंत ऋतु का नगर- क्यूटो (Quito).

(14) विश्व की दूसरी सबसे बड़ी नदी- अमेजन नदी । (6437 किलोमीटर) विश्व में सबसे अधिक जल अपवाह इसी नदी के द्वारा होता है ।

(15) दक्षिण अमेरिका की दूसरी सबसे लम्बी नदी- पराना 4880 किलोमीटर ।

अन्य विशेष भू-आकृतियाँ:

(i) अमेजन बेसिन,

(ii) ब्राजील का पठार,

(iii) गुयान – उच्च भूमि,

(iv) पैटेगोनिया का मरुस्थल,

(v) आटाकामा का मरुस्थल- इस मरुस्थल के कुछ अन्य विशेष भू-आकृतियाँ भागों में पिछले चार सौ वर्षो से वर्षा नहीं हुई है ।

(vi) काम्पोज (Compos)- ब्राजील के सवाना घास के मैदान ।

(vii) ग्रानचाको- सेल्वाज के दक्षिण में अवस्थित शीतोष्ण काँटेदार वनस्पति ।

(viii) लानोज (Lanos)- वेनेजुएला के सवाना घास के मैदान,

(ix) सेलवाज- विषुवत रेखीय सदाबहार वन

(x) शुष्क पंचभुज क्षेत्र- ब्राजील का उत्तरी-पूर्वी भाग जहाँ प्राय: सूखा पड़ता है

(xi) एस्टेंसिया- अर्जेन्टीना के पशु-फार्म तथा

(xii) ब्राजील के कॉफी उगाने वाले फार्म, जिनको फेजण्डा (Fazendas) कहते हैं ।

(xiii) गुआनो (Guano)- चिली तथा पेरे के तट पर हजारों-लाखों चिड़ियों की बीट को बहुमूल्य खाद माना जाता है ।

(xiv) विश्व का सबसे दक्षिण अक्षांशों में स्थित नगर- पंटा-एरिना (चिली) ।

सांस्कृतिक परिपेक्ष्य:

(1) दक्षिण अमेरिका की कुल-जनसंख्या- 375,514,000 ।

(2) क्षेत्रफल में बड़े देश- ब्राजील (8,514,877 वर्ग किलोमीटर) तथा अर्जेन्टीना (2,780,092 वर्ग किलोमीटर) ।

(3) सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश- ब्राजील (188,078,227) ।

(4) सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व- इक्वाडोर-50 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर ।

(5) सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला देश- फ्रेंच गुयाना-2.4 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर ।

(6) प्रमुख मूलनिवासी- अधिक रेड-इण्डियन जनजातियाँ, जिनका सम्बंध मंगोल-प्रजाति से है ।

(7) प्रमुख जनजातियां- एके, अवा, अयामारा, बानिवा, कियापो, कोकामा, गुआरानी, जूरिस, कोरूवा, मपूचे, माटसे, म्योरूना, कुइलम्बोलो, शिपिबो, शुआर, टिकुना, टूपी, उरेना, मागुआ, जपोरो, वैवी इत्यादि ।

(8) मेस्टीजो (Mestizo)- यूरोपियन तथा रेड इण्डियन मिश्रित माँ-बाप की संतान ।

(9) मुलाटो (Mulatto)- नीग्रो तथा यूरोपियन मिश्रित माँ-बाप की संतान ।

(10) दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा नगर- साओपालो- 18,330,000

(11) दूसरा सबसे बड़ा नगर- ब्यूनिस अयरिस (अर्जेन्टीना)- जनसंख्या: 12,550,000.

(12) तीसरा सबसे बड़ा नगर- रियो डी जिनेरियो- (ब्राजील) जनसंख्या 11,469,000.

Home››Geography››Continents››