लकड़ी के फोटो फ्रेम्स कैसे बनाएं? | Are you planning to manufacture wooden photo frames? Read this article in Hindi to learn about how to manufacture and produce wooden photo frames.

फोटो फ्रेम्स विभिन्न प्रकार की लकड़ियों से बनाये जाते है जैसे- लाल चंदन, सागौन की लकड़ी, बीजसल की लकड़ी आदि । मुख्य रूप से फोटो फ्रेम्स ऐसी लकड़ी के बनाए जा सकते है ।

जिनमें निम्नलिखित गुण हो:

(1) लकड़ी बिना मुड़े-तुड़े अपने आकार को बनाये रख सके ।

ADVERTISEMENTS:

(2) लकड़ी में कील ठोकने व स्क्रू लगाने में आसानी हो ।

(3) तेज गति से चलने वाली मशीनों में मोल्डिंग कार्य करते समय लकड़ी टूटना या छिलके नहीं उतरना चाहिए ।

(4) लकड़ी की बनावट खूबसूरत होनी चाहिए जिससे पारदर्शी पॉलिश के उपयोग से यह आकर्षक लगे ।

(5) लकड़ी का भार कम होना चाहिए ।

ADVERTISEMENTS:

यद्यपि आजकल लकड़ी के फ्रेम के स्थान पर लेमिनेशन आदि का उपयोग होने लगा है । परंतु लकड़ी के फ्रेम अपेक्षाकृत न केवल सस्ते होते है । बल्कि आकर्षक मजबूत व टिकाऊ भी होते है । अत: इनकी मांग निरंतर बनी हुई है ।

फोटा फ्रेम्स की निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process for Wooden Photo Frames):

फोटा फ्रेम्स के निर्माण की प्रक्रिया बहुत आसान है । सर्वप्रथम लकड़ी जो कि प्लेंक्स या पट्टीयों के रूप में प्राप्त होती है । विभिन्न लबाई व चौड़ाई में आवश्यकतानुसार काटा जाता है । इसके पश्चात आकर्षक रूप प्रदान करने हेतु विशेष फोल्डर में डाला जाता है तथा अच्छी फिनिश लाने हेतु उसे मोटाई के हिसाब से प्लानर में फिनिश किया जाता है ।

तत्पश्चात रेतमाल की मदद से सतह को साफ करके उसे पॉलिश व पेंट किया जाता है । सस्ती क्वालिटी को काले फ्रेम बनाने हेतु फ्रेम को रेतमाल से साफ करके पेट ब्रश से फ्रेंच पॉलिश किया जाता है ।

आकार में काटने के तुरत बाद फ्रेम्स को सुखाया जाता है जिससे लकड़ी का रंग खराब न हो । इस विधि से मुख्य रूप से 1’ x ½, 1’ x ¾, 2′ x 1′ आदि साइज के या जैसी आवश्यकता हो फ्रेम बनाये जा सकते है ।

फोटा फ्रेम्स का उत्पादन लक्ष्य (Production Target for Wooden Photo Frames):

ADVERTISEMENTS:

इस इकाई में 1080 घनफुट या 432000 रनिंग फुट फ्रेम बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिनकी बिक्री से 648000 रूपये प्रतिवर्ष प्राप्तियां होना अनुमानित है ।

फोटा फ्रेम्स की इकाई के वित्तीय पहलू (Financial Aspects of the Wooden Photo Frames Manufacturing Entity):

1. भूमि-भवन की आवश्यकता (Need of Land Building):

इस इकाई हेतु लगभग 600 वर्गफीट निर्मित स्थल की आवश्यकता होगी जिसका प्रतिमाह रूपये किराया दिया जाना प्रस्तावित है ।

2. मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता (Machinery/Equipment Requirement):

11. वार्षिक प्राप्तियां (Annual Receipts):

1200 घन फुट उत्पादित फोटो फ्रेम में 10% अपव्यय लेने पर 1080 घन फुट फोटो फ्रेम अर्थात् 4,32,000 रनिंग फुट की रूपये 1.50 प्रति रनिंग फुट की दर से वार्षिक प्राप्तियां = 648000

12. इकाई की लाभप्रदता (Profitability of the Unit):

क. वार्षिक लाभ = 93126

ख. मासिक लाभ = 7760

13. कच्चा माल विक्रेता/प्रदायकर्ता:

कच्चा माल स्थानीय लकड़ी के डिपो या आरा मिल से प्राप्त किया जा सकता है ।