भारत में प्रसिद्ध झीलों | Famous Lakes in India in Hindi.

1. वूलर झील (Wular Lake):

जम्मू एवं कश्मीर राज्य में स्थित भारत की ‘वृहद्तम ताजे जल की झील’ है । वूलर झील, झेलम नदी पर निर्मित गोखुर झील का उदाहरण है ।

2. डल झील (Dal Lake):

ADVERTISEMENTS:

हिमानी निर्मित श्रीनगर (जम्मू व कश्मीर) में ताजे जल की झील है । यह झील 8 किमी. लम्बी तथा 3 किमी. चौड़ी है । कई स्थानों में दलदल होने के कारण यह कम गहरी है ।

3. सांभर झील (Sambhar Lake):

राजस्थान के जयपुर से 60 किमी. की दूरी पर स्थित भारत का ‘अतःस्थलीय वृहद्‌तम खारे जल की झील’ है । भारत के 60% नमक की आपूर्ति करता है ।

4. देबर झील (Debra Lake):

ADVERTISEMENTS:

राजस्थान के उदयपुर स्थित खारे जल की झील, नमक उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है । यह भारत की ‘सबसे बड़ी कृत्रिम झील’ है । 17वीं शताब्दी में उदयपुर के राजा ने इसे निर्मित कराया था ।

5. लोकटक झील (Loktak Lake):

यह उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में स्थित एक मीठे पानी की झील है, जिस पर जलविद्युत केन्द्र भी है । यह झील विश्व में ‘तैरती द्वीपीय झील’ के रूप में प्रसिद्ध है । इस झील में केबुललामजाओ नामक राष्ट्रीय पार्क भी है । इस झील पर तैरते हुए घर को फुन्डी कहते है ।

6. चिल्का झील (Chilika Lake):

ADVERTISEMENTS:

यह ओडिशा राज्य में स्थित खारे पानी की वृहद्तम लैगून झील हैं, जो झींगा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ।

7. कोलेरू झील (Kolleru Lake):

आंध्र प्रदेश में कृष्णा-गोदावरी डेल्टा के मध्य स्थित ताजे जल की झील है ।

8. पुलिकट झील (Pulicat Lake):

आंध्रा तट स्थित खारे जल की लैगून झील है । यह समुद्र से बालू की भित्ति द्वारा अलग होने से बनी है ।

9. वेंबनाद झील (Vembanad Lake):

केरल तट पर स्थित खारे जल की लैगून झील है । इसी झील में ‘वेलिंगटन द्वीप’ है जहाँ पर राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिताएँ होती हैं । भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-47A वेलिंगटन द्वीप पर ही है ।

10. लोनार झील (Lonar Lake):

महाराष्ट्र में बुलढ़ाना जिला में स्थित ज्वालामुखी/उल्कापात द्वारा निर्मित झील है ।

11. रेणुका झील (Renuka Lake):

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला स्थित ताजे जल की झील है । यहीं पर चिड़ियाँघर एवं लायन सफारी स्थित है ।

12. रूपकुंड झील (Rupkund Lake):

उत्तराखण्ड के मध्य हिमायल स्थित ताजे जल की प्राकृतिक झील है ।

13. सास्थम कोट्‌टा झील (Sastham Kotta Lake):

केरल के कोल्लम जिला स्थित वृहद् ताजे जल की झील ।

14. सतलाल या सत्ता झील (Sattal Lake):

यह उत्तराखण्ड के कुमायूँ प्रखंड में झीलमताल नगर के निकट कई झीलों का समूह है । जो प्रवासी पक्षियों हेतु स्वर्ग है ।

15. सूरजताल (Suraj Tal Lake):

हिमाचल प्रदेश में बाड़ालाचा दर्रे के निकट स्थित ताजे जल की झील है ।

16. तवावोहर झील (Tawa Vihar Lake):

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में नर्मदा नदी पर बाँध बनाकर इसे निर्मित किया गया ।

17. सोंगमो झील (Tsomgo Lake):

सिक्किम के गंगटोक जिला स्थित ताजे जल की झील है ।

18. अष्टमुदी झील (Ashtamudi Lake):

केरल के कोमल जिला स्थित लैगून/कयाल झील जिसकी 8 शाखाएँ हैं । रामसर समझौते द्वारा इसे अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्र भूमि घोषित किया गया है ।

19. भीमताल झील (Bhimpal Lake):

यह उत्तराखण्ड के कुमायूँ क्षेत्र में स्थित मीठे जल की झील है, जिसके केंद्र में एक छोटा द्वीप भी है । राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन हेतु प्रसिद्ध है ।

20. चेम्बरमबक्कम झील (Chembarambakkam Lake):

यह तमिलनाडु के चिंगपट्टु जिले में चेन्नई से 40 किमी. दक्षिण में अवस्थित

है । इसी झील से अड्‌यार नदी उद्‌गमित होती है ।

21. पंचभद्रा झील (Panchabhadra Lake):

यह राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित खारे जल की झील है । वर्षा की कमी के कारण इस झील से नमक निकालने के काम में बाधा होती है । प्रदूषण के कारण इसका क्षेत्रफल घट रहा है ।

22. चो-ल्हामु झील (Cho Lhamu Lake):

यह सिक्किम के उत्तरी भाग में 18,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है, जो भारत की सबसे ऊँची झील है । तिस्ता नदी का उद्‌गम यहीं से होता है ।

Home››India››Lakes››