Read this article in Hindi to learn about the fishing regions of the world. The fishing regions are: 1. उत्तर-पूर्वी अटलांटिक क्षेत्र (The North East Atlantic Region) 2. उत्तरी-पश्चिमी अटलांटिक मत्स्य क्षेत्र (North-West Atlantic Region) 3. उत्तरी-पश्चिमी प्रशान्त महासागर मत्स्य प्रदेश (North-West Pacific-Region) 4. उत्तरी-पूर्वी प्रशान्त महासागर (North-East Pacific Region).

Fishing Region # 1. उत्तर-पूर्वी अटलांटिक क्षेत्र (The North East Atlantic Region):

पश्चिमी यूरोप के पश्चिम में अवस्थित उत्तरी सागर में डोगर बैंक विश्व का एक महत्वपूर्ण मछली पकड़ने का क्षेत्र है । मुख्य मछ. लियों में कॉड तथा हेरिंग (Herring) सम्मलित हैं । बेल्जियम, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, आइसलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड, नॉर्व, स्पेन, स्वीडन तथा ब्रिटेन इस क्षेत्र के प्रमुख मत्स्य उत्पादक देश हैं ।

Fishing Region # 2. उत्तरी-पश्चिमी अटलांटिक मत्स्य क्षेत्र (North-West Atlantic Region):

न्यूफाऊण्डलैंड (कनाडा) के निकटवर्ती क्षेत्रों विश्व के प्रसिद्ध ग्रेण्ड बैंक तथा जॉर्ज बैंक में स्थित है । न्यूफाऊण्डलैंड के निकट खाड़ी की गर्म धारा (Gulf Stream) तथा लेब्रेडोर की ठंडी धारायें मिलती हैं । इन जलधाराओं के मिलने से इस क्षेत्र में मछलियों के लिये अनुकूल परिस्थितियाँ उत्पन्न हो जाती हैं ।

यह क्षेत्र विश्व का प्रमुख मत्स्य क्षेत्र है । इस क्षेत्र में कॉड (Cod), हैडाँक (Haddock), हैरिंग (Herring), लोबस्टर, पर्च तथा ओएस्टर प्रमुख रूप से पाई जाने वाली मछलियां हैं । मछली पकड़ने वाले बन्दरगाहों में चार्लेट टाऊन, है. लिफैक्स, पोर्टलैंड, बोस्टन तथा न्यूयॉर्क उल्लेखनीय हैं ।

Fishing Region # 3. उत्तरी-पश्चिमी प्रशान्त महासागर मत्स्य प्रदेश (North-West Pacific-Region):

ADVERTISEMENTS:

जापान से लेकर बैरिंग सागर तक फैले इस क्षेत्र में क्यूरोशिवो गर्म पानी तथा क्यूराइल की ठंडी धारायें मिलती हैं । इन गर्म तथा ठंडे पानी की जलधाराओं के मिलने के कारण मछलियों की वृद्धि के लिये अनुकूल परिस्थितयाँ उत्पन्न हो जाती हैं । इस क्षेत्र में जापान, चीन दक्षिण तथा उत्तरी कोरिया, रूस, कनाडा तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के मछुआरे मछलियां पकड़ते हैं ।

Fishing Region # 4. उत्तरी-पूर्वी प्रशान्त महासागर (North-East Pacific Region):

अलास्का के निकट फैले इस प्रदेश में हेलीबट, पिल्लाई, सेल्मन, सॉर्डीन तथा टूना (Tuna) मछलियाँ पाई जाती हैं । ऐन्करेज (अलास्का), बैन्कुवर (कनाडा) तथा सेन फ्राँसिस्को इस क्षेत्र के प्रमुख बन्दरगाह हैं जहाँ मछलियों को डिब्बों में बन्द करके देश-विदेश को निर्यात किया जाता है ।

दक्षिणी गोलार्द्ध की तुलना में उत्तरी गोलार्द्ध में अधिक मछलियाँ पाई जाती हैं। हिन्द महासागर के महाद्वीपीय-शेल, पर भी काफी मछलियाँ पकड़ी जाती हैं । विश्व में मछली पकड़ने वाले प्रमुख देशों को घटते क्रम में तालिका 8.2 में दिया गया है ।

Home››Geography››Fishing››