अंतर: जिम्मेदारी और जवाबदेही | Read this article in Hindi to learn about the difference between responsibility and accountability of public servants.

दोनों सामान्य रूप से पर्यायवाची के रूप में प्रयुक्त होते हैं, लेकिन दोनों में पर्याप्त अंतर है ।

जो इस प्रकार हैं:

(1) उत्तरदायित्व का स्रोत सत्ता है, जबकि जवाबदेही का स्रोत उत्तरदायित्व है ।

ADVERTISEMENTS:

(2) जवाबदेही का स्वरूप कानूनी होता है, जबकि उत्तरदायित्व का स्वरूप नैतिक होता है (सबसे प्रमुख अंतर) । अतः पहली औपचारिक है, जबकि दूसरा अनौपचारिक । लोक प्रशासन में आंतरिक संगठन के प्रति जवाबदेही और बाहरी जनता के प्रति उत्तरदायित्व पाया जाता है ।

(3) जवाबदेही अधीनस्थ की उच्च के प्रति अपने कार्यों को लेकर होती है । जबकि उत्तरदायित्व कार्यों के प्रति होता है । इस अर्थ में देखे तो जवाबदेयता प्रत्यायोजन का अंग है जबकि उत्तरदायित्व विकेंद्रीकरण का ।

(4) इस प्रकार जवाबदेही का स्वरूप नकारात्मक है जबकि उत्तरदायित्व का सकारात्मक ।

(5) इस प्रकार जवाबदेही संकुचित है, जबकि उत्तरदायित्व व्यापक है ।

ADVERTISEMENTS:

(6) जवाबदेयता एक बाहरी और वस्तुनिष्ट स्थिति है जबकि उत्तरदायित्व व्यक्ति के आंतरिक मनोभाव से जुड़ी स्थिति है ।

(7) जवाबदेयता का लेखा-जोखा होता है, उत्तरदायित्व का नहीं ।

तथ्य:

(1) प्रत्येक कर्तव्य का उत्तरदायित्व होता है, इसे पूरा करने के प्राधिकार आवश्यक हैं ।

(2) उत्तरदायित्व का प्रत्यायोजन नहीं होता है, लेकिन व्यावहारिक रूप से उत्तरदायित्व का हस्तांतरण होता है ।

ADVERTISEMENTS:

(3) तात्कालिक और अंतिम उत्तरदायित्व दो प्रकार के होते हैं ।

(4) प्रत्यायोजन के बाद नये उत्तरदायित्व जैसे निर्देशन, नियन्त्रण आदि ।

(5) सत्ता-उत्तरदायित्व की समानता का सिद्धान्त । सत्ता के अनुरूप उत्तरदायित्व होना चाहिए ।

(6) व्यैक्तिक उत्तरदायित्व के स्थान पर सामूहिक उत्तरदायित्व अधिक उपयोगी जैसे निगम मंडल आयोग में ।

(7) सत्ता से अधिक उत्तरदायित्व व्यक्ति को किंकर्तव्यविमूढ़ कर देता है ।

(8) सत्ता से कम उत्तरदायित्व में सत्ता का दुरुपयोग होता है ।