Read this article in Hindi to learn about the meaning, advantages and uses of template.

टेम्पलेट का अर्थ (Meaning of Template):

वर्कशाप में कई प्रकार के पार्ट्स का उत्पादन किया जाता है । कुछ पार्ट्स ऐसे होते हैं जिनको स्टैंडर्ड साइज में बनाया जाता है जिनको स्नैप गेज या रिंग गेज आदि से चैक कर सकते हैं ।

इसके अतिरिक्त कई पार्टस ऐसे होते हैं जिनको टेढ़-मेढ़े आकारों में बनाना पड़ता है और ऐसे पार्ट्स को मार्किंग और चैकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है तो स्टैंडर्ड साइज की गेज प्रयोग में नहीं लाई जा सकती है । इसलिए इस कमी को दूर करने के लिए एक उपकरण को बनाया गया है जिसे टेम्पलेट कहते हैं ।

ADVERTISEMENTS:

इसको प्राय: 2 या 3 मि.मी. मोटी माइल्ड स्टील की प्लेट से जॉब के आकार के अनुसार बना लिया जाता है । टेम्पलेट को बनाते समय ध्यान रखना चाहिए कि इसकी धातु अधिक मंहगी न हो, इसकी मापें सही और इसका डिजाइन ऐसा होना चाहिए कि कारीगर इसको आसानी से प्रयोग में ला सकें ।

टेम्पलेट का  लाभ (Advantages and Uses of Template):

टेम्पलेट का प्रयोग करने से निम्नलिखित लाभ होते हैं:

ADVERTISEMENTS:

1. पार्टस का उत्पादन करते समय इससे मार्किंग और चैकिंग आसानी से और कम समय में की जा सकती है ।

2. कम समय में पार्ट्स तैयार किये जा सकते हैं ।

3. लेबर का खर्चा कम पड़ता है ।

4. यदि किसी कारणवश टेम्पलेट का डिजाइन जॉब के अनुकूल न हो तो इसे कम लागत में बदला भी जा सकता है ।

ADVERTISEMENTS:

टेम्पलेट का  उपयोग (Uses of Template):

(1) टेम्पलेट का प्रयोग किसी जॉब की निश्चित आकृति को चैक करने के लिए किया जाता ।

(2) एक ही आकृति के जब कई जॉब बनाने होते हूँ तो उनकी मार्किंग करने के लिए टेम्पलेट का प्रयोग किया जाता है और जॉब को बनाने के बाद उसी टेम्पलेट से चैक भी लिया जा सकता है ।

Home››Industries››Tools››