तुलना: वैज्ञानिक प्रबंधन के टेलर और फेयोल की सिद्धांत | Read this article in Hindi to learn about the comparison between Taylor and Fayol’s theory of scientific management.

समानताएं (Relation):

फेयोल और टेलर दोनों ही:

1. प्रबंध के सिद्धांतों का अन्वेषण करने वाले रहे ।

2. दोनों प्रबंध और प्रशासन को एक ही और सार्वभौमिक मानते थे ।

ADVERTISEMENTS:

3. दोनो ने प्रबंध में “नियोजन” पर अत्यधिक बल दिया है ।

4. दोनों संगठन के औपचारिक स्वरूप पर बल देते है ।

5. दोनों ने संगठनात्मक मानव की संतुष्टि पर बल दिया ताकि उत्पादन बढाया जा सके ।

6. दोनों ने प्रबंध को व्यवसाय माना जिसको शिक्षण और अनुभव से अर्जित किया जा सकता है ।

ADVERTISEMENTS:

7. दोनों इन्जीनियर थे और अपने कार्य-अनुभव के दौरान ही प्रबंध का विकास करते रहे ।

8. दोनों ने लोक और निजी प्रशासन में अतर नहीं किया ।

9. दोनों इस बात पर बल देते हैं कि उनके सिद्धांत अंतिम सत्य नहीं है ।

10. अंततः दोनों की मुख्य चिन्ता प्रबंध की दिशा और दशा को अधिकाधिक वैज्ञानिक बनाने की थी ताकि कार्य कुशलता को बढाया जा सके ।

ADVERTISEMENTS:

क्लाड एस. जार्ज के शब्दो में- ”दोनों महान और अग्रणी थे । आधुनिक प्रबंध चिंतन दोनों के प्रति ऋणी रहेगा ।”  थियो हैमेन के अनुसार- ”दोनों की विचारधारा में विरोधाभास तलाशना व्यर्थ है । यदि टेलर ”वेज्ञानिक प्रबंध का पिता” है तो फेयोल ”प्रशासनिक सिद्धांतों का जनक” ।

अंतर (Difference):

1. टेलर ने मुख्यतः निम्न स्तर (कार्यशाला स्तर) पर प्रबंध की दशा का विश्लेषण किया जबकि फेयोल ने उच्च स्तरीय प्रबंध का ।

2. टेलर के सिद्धांत कार्य करने की प्रक्रिया को सरल और वैज्ञानिक के बनाने से अधिक संबंधित रहे जबकि फेयोल के कार्य करवाने वाली प्रबन्धकीय प्रक्रिया से ।

3. टेलर की तुलना में फेयोल ने ‘मानव’ को अधिक महत्व दिया ।

4. टेलर ने बहुल नियंत्रण व्यवस्था पर बल दिया जबकि फेयोल ने एकल नियंत्रण व्यवस्था पर ।

5. अत: टेलर का सिद्धांत कार्यात्मक फोरमेनशिप है जबकि फेयोल का ‘आदेश की एकता’ और निर्देश की एकता ।

6. टेलर व्यक्तिगत श्रम विभाजन पर बल देता हे जबकि फेयोल सामूहिक प्रयासों पर ।

7. अत: टेलर श्रमिकों की कार्यकुशलता बढाने पर अधिकबल देता है, जबकि फेयोल उच्च प्रबधकों की गतिशीलता बढाने पर ।

8. अत: टेलरवाद तकनीकी-उन्मुख है जबकि फेयोलवाद कार्य-उन्मुख ।

9. टेलर ‘वैज्ञानिकता’ के पक्षधर है जबकि फेयोल ‘व्यवहारिकता’ के ।

10. टेलर वैज्ञानिक प्रबंध और फेयोल प्रशासनिक सिद्धांत प्रक्रिया का संस्थापक था ।

11. टेलरवाद अमेरिकी पूंजीवादी व्यवस्था से प्रेरित डोर प्रभावित रहा जबकि फेयोलवाद फ़्रांसीसी-यूरोपीय सामाजिक संरचना से ।

12. टेलरवाद की तुलना में फेयोलवाद अधिक स्थायी रहा ।